टेलीविज़न इंडस्ट्री हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री यह काम के लिए उम्र मायने नहीं रखती. खास कर के टीवी शो में उम्र ज्यादा मायने नहीं रखती है टीवी शो में हमेशा सेलेब्स को नया सिखने को नए रोल निभाने को मिलते है. वही कभी कभी एक्ट्रेस को शो में कम ही उम्र में माँ का रोल भी निभाना होता है. कई एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में माँ का रोल प्ले किया है. तो आइये आज जानते है वो कौन सी टीवी एक्ट्रेस है जिन्होंने कम उम्र में माँ की भूमिका निभाई.
टीवी शो तुझसे है राब्ता में रीम शेख माँ का किरदार निभाती नज़र आयी. इस शो में रीम एक बच्चे की माँ है. बता दें मां का रोल निभाने वाली रीम शेख अभी केवल 17 साल की हैं। रीम शेख ने शो में एक शादीशुदा महिला का किरदार भी बहुत अच्छे से निभाया हैदर्शक रीम को इस शो में काफी पसंद करते है.
स्टार प्लस के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलता में नायरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की शो में शिवांगी की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. शो में शिवांगी ने 22 साल की उम्र में 2 बच्चो की माँ का किरदार निभाया. हालांकि शो में अब नायरा के किरदार की मौत हो चुकी है वही अब शिवांगी सीरत का नया किरदार निभा रही है शिवांगी के इस किरदार को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे.
टीवी शो गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा में कनिका मान एक माँ के किरदार को निभाने क लिए राजी हो गयी थी. शो में कनिका ने एक बेटी का बेहद अच्छे से रोल प्ले किया था वही कनिका का माँ का किरदार भी बेहद अच्छा रहा इस शो में कनिका ने सिर्फ 22 साल की उम्र में माँ का किरदार निभाया.
टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक श्वेता तिवारी को कसौटी जिंदगी शो से खूब पहचान और पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो में श्वेता ने प्रेरणा काम का किरदार निभाया था जो शो में एक बच्चे की माँ भी थी. शो में श्वेता ने जब माँ का किरदार निभाया तब वो महज 20 साल की थी. इस शो में श्वेता को खूब पसंद किया गया था.
टीवी शो पवित्र रिश्ता से घर घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इस शो में बेटी, पत्नी, माँ, दादी यहां तक की परदादी का भी किरदार निभाया था. इस किरदार को निभाते समय अंकिता महज 29 साल की थी. अंकिता ने बेहद कम उम्र में इन सभी किरदारों को निभाया और अपनी पहचान बनाई. वही अब इस शो का दूसरा सीजन भी आने वाला है.
टीवी से बॉलीवुड में कदम रखने जारही टीवी की हॉटेस्ट एक्ट्रेस हिना खान ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से सभी के दिल में अपनी जगह बनाई. ये रिश्ता क्या कहलता है शो में हिना खान ने 8’साल तक काम किया था. इस शो में हिना ने एक माँ का किरदार भी निभाया था, जब हिना ने इस किरदार को निभाया तब वो 28 साल की थी.
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई इस समय बड़े पर्दे से दूर है. प्राची ने साल 2006 में टीवी शो ‘कसम से’ से अपना पहला डेब्यू किया था. यह शो उस समय का सबसे सुपरहिट था. इस शो में प्राची ने 17 साल की उम्र में माँ का किरदार निभाया था. प्राची ने बेहद कम उम्र में माँ की भूमिका अदा की थी. इस शो से प्राची को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.
जोधा अकबर की कहानी पर आधारित शो जोधा अकबर से परिधि ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी. इस शो में परिधि को ने जोधा बाई का किरदार निभाया था इस शो में 20 साल का लीप आया था जिसके बाद जोधा ने 28 साल की उम्र में 20 साल के सलीम की माँ का किरदार निभाया था.
टीवी का सबसे मशहूर शो ‘साथ निभाना साथिया’ लम्बे समय से टीवी पर राज कर रहा है वही हाल ही में इस शो का दूसरा सीजन भी प्रसारित किया गया है. इस शो में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी थी. देवोलिना ने शो में एक माँ का किरदार भी निभाया था. देवोलिना ने 26 साल की उम्र में 30 साल के उम्र के बच्चे की माँ का रोल प्ले किया था.
छोटे पर्दे पर प्रसारित हुआ शो ‘वीर की अरदास वीरा’ को दर्शको ने खूब पसंद किया था. इस शो में माँ का किरदार निभाने वाली स्नेहा वाघ थी. शो में स्नेहा को भी दर्शको ने खुद पसंद किया था. जब इस शो में स्नेहा ने जवान बच्चो का माँ की भूमिका निभाई थी तब वो खुद ही सिर्फ 26 साल की थी. अब यह शो बंद हो चूका है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…