Entertainment News

किसी एक्ट्रेस ने 17 तो किसी ने 20 साल की उम्र में, शो में निभाया माँ का किरदार

टेलीविज़न इंडस्ट्री हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री यह काम के लिए उम्र मायने नहीं रखती. खास कर के टीवी शो में उम्र ज्यादा मायने नहीं रखती है टीवी शो में हमेशा सेलेब्स को नया सिखने को नए रोल निभाने को मिलते है. वही कभी कभी एक्ट्रेस को शो में कम ही उम्र में माँ का रोल भी निभाना होता है. कई एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में माँ का रोल प्ले किया है. तो आइये आज जानते है वो कौन सी टीवी एक्ट्रेस है जिन्होंने कम उम्र में माँ की भूमिका निभाई.

रीम शेख (Reem Shaikh)

Reem Shaikh played mother role at young age

टीवी शो तुझसे है राब्ता में रीम शेख माँ का किरदार निभाती नज़र आयी. इस शो में रीम एक बच्चे की माँ है. बता दें मां का रोल निभाने वाली रीम शेख अभी केवल 17 साल की हैं। रीम शेख ने शो में एक शादीशुदा महिला का किरदार भी बहुत अच्छे से निभाया हैदर्शक रीम को इस शो में काफी पसंद करते है.

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

Shivangi Joshi played mother role at young age

स्टार प्लस के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलता में नायरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की शो में शिवांगी की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. शो में शिवांगी ने 22 साल की उम्र में 2 बच्चो की माँ का किरदार निभाया. हालांकि शो में अब नायरा के किरदार की मौत हो चुकी है वही अब शिवांगी सीरत का नया किरदार निभा रही है शिवांगी के इस किरदार को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे.

कनिका मान (Kanika Mann)

Kanika Mann played mother role at young age

टीवी शो गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा में कनिका मान एक माँ के किरदार को निभाने क लिए राजी हो गयी थी. शो में कनिका ने एक बेटी का बेहद अच्छे से रोल प्ले किया था वही कनिका का माँ का किरदार भी बेहद अच्छा रहा इस शो में कनिका ने सिर्फ 22 साल की उम्र में माँ का किरदार निभाया.

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

Shweta Tiwari played mother role at young age

टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक श्वेता तिवारी को कसौटी जिंदगी शो से खूब पहचान और पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो में श्वेता ने प्रेरणा काम का किरदार निभाया था जो शो में एक बच्चे की माँ भी थी. शो में श्वेता ने जब माँ का किरदार निभाया तब वो महज 20 साल की थी. इस शो में श्वेता को खूब पसंद किया गया था.

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

Ankita Lokhande played mother role at young age

टीवी शो पवित्र रिश्ता से घर घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इस शो में बेटी, पत्नी, माँ, दादी यहां तक की परदादी का भी किरदार निभाया था. इस किरदार को निभाते समय अंकिता महज 29 साल की थी. अंकिता ने बेहद कम उम्र में इन सभी किरदारों को निभाया और अपनी पहचान बनाई. वही अब इस शो का दूसरा सीजन भी आने वाला है.

हिना खान (Hina Khan)

Hina Khan played mother role at young age

टीवी से बॉलीवुड में कदम रखने जारही टीवी की हॉटेस्ट एक्ट्रेस हिना खान ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से सभी के दिल में अपनी जगह बनाई. ये रिश्ता क्या कहलता है शो में हिना खान ने 8’साल तक काम किया था. इस शो में हिना ने एक माँ का किरदार भी निभाया था, जब हिना ने इस किरदार को निभाया तब वो 28 साल की थी.

प्राची देसाई (Prachi Desai)

Prachi Desai played mother role at young age

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई इस समय बड़े पर्दे से दूर है. प्राची ने साल 2006 में टीवी शो ‘कसम से’ से अपना पहला डेब्यू किया था. यह शो उस समय का सबसे सुपरहिट था. इस शो में प्राची ने 17 साल की उम्र में माँ का किरदार निभाया था. प्राची ने बेहद कम उम्र में माँ की भूमिका अदा की थी. इस शो से प्राची को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.

परिधि शर्मा (Paridhi Sharma)

Paridhi Sharma played mother role at young age

जोधा अकबर की कहानी पर आधारित शो जोधा अकबर से परिधि ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी. इस शो में परिधि को ने जोधा बाई का किरदार निभाया था इस शो में 20 साल का लीप आया था जिसके बाद जोधा ने 28 साल की उम्र में 20 साल के सलीम की माँ का किरदार निभाया था.

देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)

Devoleena Bhattacharjee played mother role at young age

टीवी का सबसे मशहूर शो ‘साथ निभाना साथिया’ लम्बे समय से टीवी पर राज कर रहा है वही हाल ही में इस शो का दूसरा सीजन भी प्रसारित किया गया है. इस शो में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी थी. देवोलिना ने शो में एक माँ का किरदार भी निभाया था. देवोलिना ने 26 साल की उम्र में 30 साल के उम्र के बच्चे की माँ का रोल प्ले किया था.

स्नेहा वाघ (Sneha Wagh)

Sneha Wagh played mother role at young age

छोटे पर्दे पर प्रसारित हुआ शो ‘वीर की अरदास वीरा’ को दर्शको ने खूब पसंद किया था. इस शो में माँ का किरदार निभाने वाली स्नेहा वाघ थी. शो में स्नेहा को भी दर्शको ने खुद पसंद किया था. जब इस शो में स्नेहा ने जवान बच्चो का माँ की भूमिका निभाई थी तब वो खुद ही सिर्फ 26 साल की थी. अब यह शो बंद हो चूका है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago