रियलिटी शो बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान अक्सर चर्चा मेंबनी रहती है वही इन दिनों गौहर अपनी शादी को लेकर कई सुर्खियां अपने नाम कर रही है. गौहर खान 25 दिसम्बर को ज़ैद दरबार से शादी करने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे मौके बताएंगे जिसने गौहर को विवादों में घेर दिया था.
साल 2011 में गौहर खान एक लिप सर्जरी ट्राई की थी लेकिन गौहर की यह लिप सर्जरी बेहद खराब रही और गौहर अपनी इस लिप सर्जरी को लेकर काफी ट्रोल भी हुई थी. ख़राब सर्जरी के चलते गौहर ने अपने कई शूट्स भी रोक दिए थे. इस बात गौहर खान ने खुद एक इंटरव्यू के टाइम पर कबूल किया था गौहर ने खा था कि: ‘मैंने एक लिप सर्जरी ट्राई की थी जिसका असर तीन-चार घंटे के लिए रहता है। सर्जरी के बाद मेरे लिप्स की शेप जिस तरह से आई वह मुझे अच्छी नहीं लगी। मैं बिल्कुल कैमरे पर नहीं आना चाहती थी। इस वजह से “खान सिस्टर्स” की शूटिंग रोकनी पड़ी।’
वही रियलिटी शो ‘रॉ स्टार’ के फिनाले में गौहर होस्ट के रूप में थी. उस दौरान अचानक से एक लड़के ने गौहर को सबके सामने स्टेज पर थप्पड़ मर दिया था. थप्पड़ के बाद गौहर घबरा गयी थी और गौहर ने सेट पर ही रोना शुरू कर दिया था. रिपोर्ट के अनुसार इस लड़के ने गौहर को थप्पड़ इसलिए मारा क्यूंकि गौहर मुस्लिम हैं और उन्हें इतने छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
गौहर खान फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा ले चुकी हैं. वो बड़े बड़े फैशन डिजाइनर के लिए रैंप वॉक भी कर चुकी हैं. वही एक बार रैंप वाक के दौरान गौहर खान के साथ एक हादसा हुआ था , दरअसल एक बार गौहर रैंप वाक के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गयी थी. स्टेज पर गौहर की पीछे से ड्रेस फट गयी थीं लेकिन पुरे कॉन्फिडेंस के साथ गौहर ने खुद को संभालते हुए ड्रेस हाथ से पकड़कर वॉक को पूरा किया था.
अगर बात करे गौहर के लव अफेयर्स की तो बिग बॉस7 में गौहर और कुशाल टंडन के बीच की नजदीकियां तो हर किसी ने देखी थी. इन दोनों की लव स्टोरी ने बिगबॉस की trp भी खूब बढ़ाई थी. शो के दौरान गौहर और कुशाल टंडन एक दूसरे के काफी करीब थे साथ ही दोनों को प्यार भी हो गया था घर से निकलने के बाद भी दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन कुछ ही महीनों बाद गौहर और कुशाल अलग हो गए. वही इस वजह से गौहर काफी ट्रोल भी हुई थी लोगों ने कई सवाल भी खड़े किये थे कि क्या यह सब केवल शो जीतने की प्लानिंग थी.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…