टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में अनुपमा के एक्स पति का किरदार निभा रहे अभिनेता सुधांशु पांडे है. आज यानी 22 अगस्त को सुधांशु अपना 48वां जन्मदिन मना रहे है. शो में सुधांशु को काफी पसंद किया जाता है. तो आइये आज उनके जन्मदिन उनके जीवन का सफर जानते है.
सुधांशु का जन्म 22 अगस्त 1974 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई नैनीताल से पूरी की है.
सुधांशु ने 19 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने बैंड ऑफ बॉयज मॉडलिंग एजेंसी में काम किया। इसके बाद सुधांशु ने अभिनय में कदम रखा वो कई फिल्मों, टीवी सीरियल और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। सुधांशु ने साल 2000 में अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी 420 से बॉलीवुड और अपने अभिनय के करियर में डेब्यू किया था. इसके बाद सुधांशु ने साल 2001 में अपने टीवी करियर की शुरुआत की उनका पहला सीरियल दूरदर्शन पर आने वाला दिशाएं है।
सुधांशु सिंह इज किंग, मर्डर 2, दस कहानियां, 2.0 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वही सुधांशु ने साउथ की भी कई फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार सुधांशु फिल्म राधे में नज़र आये थे. फ़िलहाल वो टीवी शो अनुपमा में नज़र आ रहे है.
अभिनेता सुधांशु की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ लगभग तीन मिलियन डॉलर यानी करीब 22 करोड़ रुपए है। सुधांशु पांडे की कमाई टीवी सीरियल से होती है. रिपोर्ट के अनुसार अनुपमा शो के एक एपिसोड के लिए वो 50 हजार रुपये लेते हैं। फिल्मों, शो के अलावा वो वेब सीरीज और ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते है। सुधांशु बेहद नेकदिल है वो ज़रूरतमंदो की सहायता करते है और कई चैरिटी और एनजीओ में पैसे डोनेट करते हैं। सुधांशु पांडे के पास BMW कार है।
सुधांशु ने साल 1996 में मोना पांडे से शादी की थी. सुधांशु अपने करियर के शुरुआत में जिस मॉडलिंग एजेंसी में काम किया करते थे उनकी पत्नी मोना ही उसे हैंडल किया करती थीं। यही से दोनों के बीच काम के सिलसिले में मुलाकात शुरू हुई और कुछ दिनों में ये मुलाकात दोस्ती में बदल गई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी। दोनों ने एक साथ काफी ज्यादा समय बिताया था। फिर महज 22 साल की उम्र में सुधांशु ने मोना से शादी की. सुधांशु और मोना के दो बेटे है जिनका नाम हैं- निर्वान और विवान पांडे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…