बॉलीवुड हो या टेलीविज़न सेलेब्स के रिश्ते बनते और टूटते रहते है ऐसा ही साल 2021 में भी कई रिश्ते है जो टूटे है. तो आइये आज हम जानते है साल 2021 में किन किन सेलेब्स का ब्रेकअप या तलाक हुआ है.
विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
टीवी स्टार वाहबिज दोराबजी और विवियन डीसेना का तलाक हो गया है। हाल ही में एक स्टेटमेंट जारी करके वाहबिज दोराबजी और विवियन डीसेना ने इस बात का ऐसान किया है. दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘प्यार की ये एक कहानी’ के सेट पर हुई थी जिसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया और फिर 2013 में उन्होंने शादी कर फैंस को चौका दिया था। लेकिन बाद में दोनों के बीच मतभेद हो गए और शादी के तीन साल बाद विवियन और वाहबिज ने अलग होने का फैसला किया। उन्होंने 2016 में अलग रहना शुरू किया और 2017 में तलाक के लिए अर्जी दी। इसके बाद 4 साल तक तलाक का केस चला और अब विवियन और वाहबिज आधिकारिक तौर पर अलग हो चुके हैं।
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)
बॉलीवुड ऐक्ट्रिस सुष्मिता सेन और रोहमन का रिश्ता साल 2021 में टूट चुका है. साल 2018 से डेट कर रहे इस कपल ने अपनी राहें अलग कर ली है. सुष्मिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह अब रोहमन शॉल के साथ रिलेशन में नहीं है और दोनों अलग हो चुके हैं।
आमिर खान (Aamir Khan)
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के लिए भी ये साल बुरा रहा. इस साल आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी शादी के करीब 16 साल बाद एक दूसरे से अलग हुए. कुछ महीनों पहले आमिर और किरण राव ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया था की पति पत्नी के तौर प दोनों एक दूसरे से अलग हो रहे है लेकिन माता पिता के रूप में दोनों एक साथ अपने बेटे की परवरिश करेंगे.
सामंथा प्रभु (Samantha Prabhu)
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा प्रभु के भी ये साल खबर साबित हुआ. सामंथा और नागा चैतन्य साउथ इंडस्ट्री का बेहद पॉपुलर कपल है हालाँकि इस साल यह कपल भी एक दूसरे से अलग हो गया. शादी के चार साल बाद समांथा और नागा ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया. हाल ही में इस कपल ने एक दूसरे से तलाक लिया है.
करण मेहरा (Karan Mehra)
साल 2021 करण मेहरा और निशा रावल के लिए भी ख़राब रहा. साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे करण मेहरा और निशा रावल साल 2021 में अलग हो गए. निशा ने करन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद पुलिस ने करन को अरेस्ट कर लिया था. निशा ने जून के महीने में करन पर घरेलू हिंसा सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद ये कपल एक दूसरे से अलग हो गया.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी ने 8 साल शादी में रहने के बाद इस साल अलग होने का फैसला किया. दोनों ने 2012 में शादी की थी और उनका एक बेटा जोरावर है.
हनी सिंह (Honey Singh)
सिंगर हनी सिंह ने भी इस साल अगस्त में पत्नी शालिनी तलवार के साथ रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया. शालिनी ने रैपर हनी सिंह पर घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद गायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बयान जारी करके कहा था कि उनके खिलाफ लगाए गए झूठे आरोप से बहुत दुखी हैं.
कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari)
एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने भी साल 2021 में अपने पति साहिल सहगल के साथ अलग होने का फैसला किया. शादी के 5 साल बाद इसी साल दोनों ने तलाक ले लिया. कीर्ति और साहिल ने 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे.