बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस और हर मुद्दे पर अपनी बात रखने वाली स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है।स्वरा ने समाजवादी पार्टी के लीडर फहाद जिरार अहमद से शादी की हैं।शादी की जानकारी स्वरा ने फोटो और वीडियो शेयर करके दी। स्वरा और फहाद की मुलाकात एक प्रोटेस्ट रैली के दौरान हुई थी।
स्वरा भास्कर ने की शादी
स्वरा भास्कर ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इस गुडन्यूज को सुनाया। साथ ही एक वीडियो शेयर किया जहां उन्होंने अपनी लवलाइफ के साथ साथ अपनी कोर्ट मैरिज की डेट को भी रिवील की। स्वरा भास्कर के तमाम फैंस अचानक यूं उनकी शादी की खबरों को लेकर शॉक्ड हैं। आइए बताते हैं कौन हैं स्वरा भास्कर के पति, कैसे दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोस्ती शादी तक पहुंची।
वीडियो शेयर करके बताया
स्वरा भास्कर ने पति फहाद जिरार अहमद के साथ वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने अपनी मुलाकात और हसबैंड की राजनैतिक रैलियों की झलक भी दिखाई। इस वीडियो में स्वरा भास्कर ने बताया कि कैसे उनकी पहली मुलाकात हुई। पहली सेल्फी कैसी ली। साथ ही अपनी और फहाद की वॉट्सऐप चैट भी दिखाई। ये चैट मार्च 2020 की है, जहां फहाद ने उन्हें अपनी बहन की शादी में इनवाइट किया था। इस पर स्वरा ने कहा था कि मैं शूट की वजह से बिजी हूं। नहीं आ पाऊंगी दोस्त। कसम है, तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी।जनवरी में दिया था
कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन
स्वरा भास्कर ने कोर्ट मैरिज के लिए 6 जनवरी 2023 को आवेदन किया था। उन्होंने जो वीडियो शेयर की है उसमें दोनों कोर्ट में मैरिज के पेपर पर दस्तखत करते भी नजर आ रहे हैं। एक फोटो में वह पैरेंट्स के गले लगकर रोती भी नजर आ रही हैं।स्वरा भास्कर की फहाद जिरार अहमद के साथ पहली मुलाकात रैली के दौरान हुई थी। ये प्रोटेस्ट रैली थी जहां वह नारे लगाती नजर आ रही हैं। उनके साथ फहाद भी हैं।स्वरा भास्कर ने वीडियो में ये भी बताया कि बिल्ली भी दोनों की दोस्ती में बेहद जरूरी हिस्सा रही है। दोनों के पास बिल्ली है। अक्सर वीडियो कॉल पर दोनों की बातचीत होना शुरू हुई