करीना कपूर और सैफ अली खान के नवाब तैमूर अली खान बेहद पॉपुलर स्टार किड हैं. तैमूर बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि देश के भी सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं. तैमूर की क्यूटनेस का हर कोई दीवाना है, लेकिन अब बॉलीवुड से टेलीविज़न तक के स्टार्स किड्स तैमूर को क्यूटनेस में मात देते है. तो आइये आज जानते है तैमूर को क्यूटनेस में कौन कौन से स्टार किड्स मात देते है.
करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे नवाब जहांगीर अली खान अपने बड़े भाई को क्यूटनेस में खूब टक्कर देते है. जनवरी को जन्मे जेह अपने भाई की तरह ही बेहद क्यूट है. सोशल मीडिया पर जेह की तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती है फैन्स को जेह की क्यूटनेस बेहद पसंद है. अक्सर करीना भी जेह के साथ कई तस्वीरें शेयर करती है जिसे फैन्स खूब पसंद भी करते है.
सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया क्यूटनेस में अपने कजिन तैमूर को टक्कर देती है. सोहा उन्हें बेहद क्यूट तरीके से स्टाइल करती हैं. वेस्टर्न हो या इंडियन आउटफिट्स इनाया बेहद प्यारी लगती हैं और अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लेती है. इनाया की तस्वीर वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान भी बॉलीवुड के क्यूट बच्चों में से एक हैं. अक्सर सोशल मीडिय़ा पर भी अबराम की पिक्चर्स वायरल होती रहती हैं। कभी वो भाई आर्यन के साथ मस्ती करते दिखते हैं, तो कभी बहन सुहाना के साथ घूम रहे होते हैं.
शाहिद कपूर और मीरा कपूर के बच्चे मिशा कपूर-जैन कपूर भी क्यूटनेस में किसी से कम नहीं है. अक्सर मिशा और जैन दोनों की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. मिशा -जैन की मस्ती और क्यूटनेस इंटरनेट पर लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं।
टेलीविज़न के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की बेटी अनायरा शर्मा भी बेहद क्यूट है. अनायरा शर्मा क्यूटनेस में कई स्टार किड्स को मात देती है जैसी ही अनायरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती है वैसे ही वायरल हो जाती है. अनायरा अपनी क्यूटनेस से सभी के दिल जीत लेती है.
टीवी इंडस्ट्री के पॉप्युलर कपल मोहित मलिक और अदिति शिरवाइकर साल 2021 में अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे एकबीर मलिक के पेरेंट्स बने है. बेटे के जन्म के कई महीनों बाद इस कपल ने अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तस्वीर शेयर करते फैन्स एकबीर मलिक की क्यूटनेस के दीवाने हो गए थे. मोहित और अदिति अक्सर अपने बेटे की क्यूट तस्वीरें शेयर करते रहते है.
टीवी के मोस्ट हैंडसम एक्टर नकुल मेहता के बेटे सूफी मेहता भी इस लिस्ट में शामिल है. सूफी के जन्म के कई महीनो बाद नकुल ने अपने बेटे की झलक फैन्स को दिखाई थी. जब नकुल और जानकी ने बेटे का चेहरा दिखाया तो फैन्स फिदा हो गए थे. सूफी की नीली आंखें और क्यूटनेस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी फैंस के बीच सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते है और हमेशा अपने बेटे आरव रेड्डी की खूब क्यूट तस्वीरें शेयर करते रहते है. इतना ही आरव रेड्डी का भी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया हुआ है आरव की सोशल मीडिया पर खूब फैन फॉलोइंग है. आरव अपनी क्यूटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…