Entertainment News

तेजस्वी प्रकाश से उमर रियाज तक जानिए कितने पढ़ें लिखे है बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट

सलमान खान का पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 15वां सीजन इस वक़्त खूब चर्चा में बना हुआ है. बिग बॉस मे अक्सर टीवी स्टार, सिंगर जैसी हस्तियां आती है लेकिन इस बार बिग बॉस के सीजन 15 मे एक डॉक्टर ने शिरकत की है. जी हां हम बात कर रहे हैं उमर रियाज की. तो आइये आज जानते है बिग बॉस मे नजर आने वाले कंटेस्टेंट के एजुकेशन के बारे में. 

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)

Tejasswi Prakash’s education

कलर्स चैनल के स्वारागिनी शो से तेजस्वी प्रकाश ने छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू किया था. इस शो से वो काफी पॉपुलर हुई थी. तेजस्वी ने मुंबई यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग बीटेक की पढ़ाई करी थी.

उमर रियाज (Umar Riaz)

Umar Riaz’s education

बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप रहे असीम रियाज के भाई उमर रियाज इस शो मे काफी पसंद किए जा रहे हैं. उमर पेशे से डॉक्टर हैं. इसके अलावा वो मॉडलिंग, एक्टिंग मे नहीं अपना हाथ आजमा रहे हैं. उमर ने जम्मू-कश्मीर के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है. 

शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)

Shamita Shetty’s education

बॉलीवुड की पॉपुलर ऐक्ट्रिस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने कॉमर्स सब्जेक्ट में पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद शमिता ने लंदन से फैशन डिजायनिंग का भी कोर्स किया है. बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म मोहब्बतें से शमिता ने बॉलीवुड मे कदम रखा था हालांकि शमिता को बॉलीवुड मे खास पहचान मिली नहीं. 

जय भानुशाली (Jay Bhanushali)

Jay Bhanushali’s education

जय भानुशाली भारतीय फ़िल्म तथा टेलीविज़न धारावाहिक अभिनेता, हॉस्ट, डांसर तथा मॉडल है। इन्होंने अनेक टेलीविज़न धारावाहिकों में कार्य किया है. जय भानुशाली ने अपने स्कूल की पढ़ाई मुंबई से की थी. 

डोनल बिष्ट (Donal Bisht)

Donal Bisht’s education

ऐक्ट्रिस डोनल बिष्ट एक जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं। उन्होंने मास कम्युनिकेशन में अपनी पढ़ाई पूरी की थी. डोनल बिष्ट एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री और मॉडल है. जिसे एक दीवाना था में शरण्या और रूप – मर्द का नया स्वरूप में इशिका पटेल के किरदार के लिए जाना जाता है. 

प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal)

Pratik Sehajpal’s education

बिग बॉस ओटीटी से होते हुए बिग बॉस 15 के घर में एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट प्रतीक सेहजपाल ने लॉ में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है, प्रतीक नोएडा के एमिटि लॉ स्कूल से पढ़े हैं. बिग बॉस के सिवा प्रतीक की रियलिटी शो ऐस ऑफ स्पेस मे भी देखा गया था. 

करण कुंद्रा (Karan Kundrra)

Karan Kundrra’s education

टीवी के जाने माने स्टार करण कुंद्रा ने एमबीए की डिग्री हासिल की है लेकिन उनका पैशन एक्टिंग रहा था इसलिए उन्होंने टीवी पर कितनी मोहब्बत है शो से अपने ऐक्टिंग करियर मे डेब्यू किया था. 

माइशा अय्यर (Miesha Iyer)

Miesha Iyer’s education

एक्ट्रेस माइशा अय्यर ने मुंबई की एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढाई की है. 

सिंबा नागपाल (Simba Nagpal)

Simba Nagpal’s education

कलर्स के टीवी शो शक्ति- अस्तित्व के अहसास की से चर्चा में आए सिंबा नागपाल पेशे से एक आर्किटेक्ट हैं। उन्होंने सुशांत स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड आर्किटेक्चर से अपनी पढ़ाई की है. लेकिन उन्होंने बाद मे ऐक्टिंग मे अपना करियर बनाया. 

विशाल कोटियान (Vishal Kotian)

Vishal Kotian’s education

विशाल कोटियान ने बिग बॉस 15 के प्रीमियर एपिसोड में बताया था कि उनका बचपन बेहद मुश्किल से गुजरा था, इसके बावजूद विशाल ने फाइनेंस में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. और अब ऐक्टिंग मे अपना करियर बना रहे हैं. 

निशांत भट्ट (Nishant Bhat)

Nishant Bhat’s education

टीवी के पॉपुलर शो डांस दिवाने के कोरियोग्राफर निशांत भट्ट ने मुंबई से ही अपनी पढ़ाई पूरी की है। वो एक जाने-माने कोरियोग्राफर हैं और बिग बॉस ओटीटी मे भी नजर आ चुके हैं. 

अफसाना खान (Afsana Khan)

Afsana Khan’s education

अफसाना खान एक पंजाबी सिंगर है और अफसाना खान ने पंजाब यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। ऐक्ट्रिस और सिंगर अफसाना सिंगिंग रियलिटी शो आवाज पंजाब सीजन 3 में नजर आ चुकी है. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago