विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुवात साल 1995 में काफी छोटी ऐज में हम पांच शो से की थी। इसके बाद विद्या ने फिल्मो में आने की कई कोशिश की लेकिन असफल रही। विद्या ने हार नहीं मानी और अपने फ़िल्मी सफर की शुरुवात 2003 में प्रदर्शित बंग्ला फिल्म भालो थेको से की। इसके बाद विद्या ने कभी पीछे मूड कर नहीं देखा और नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड के साथ ही पद्मा श्री अवार्ड भी जीत चुकी है।
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने छोटे पर्दे पर अपनी शुरुआत साल 2001 में आए शो ‘देस में निकला होगा चांद’ से की थी। हंसिका ‘शाका लाका बूम बूम’ और क्योंकि सास भी कभी बहू थी में भी नजर आई थी। हंसिका 16 साल की उम्र में पहली तेलगु फिल्म की थी और कई बॉलीवुड फिल्मो में भी नजर आई ।
पुलकित सम्राट ने साल 2006 में अपने करियर की शुरुवात टीवी का मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी। यहाँ उन्हें पहचान मिली इसके बाद पुलकित ने फुकरे, जय हो, सनम रे, डॉली की डोली जैसी कई फिल्मो में काम कर शोहरत हासिल की।
फ़िल्मी परिवार से तालुक रखने वाले आदित्य रॉय कपूर एक्टर नहीं बनना चाहते थे आदित्य ने अपने करियर की शुरुवात म्यूजिक चैनल V पर बतौर VJ से की थी। उन्होंने चैनल V के लिए शो पकाओ भी किया था। आदित्य रॉय कपूर अपनी फिल्म आशिकी 2, फितूर, ओके जानू से बॉलीवुड में रोमांटिक हीरो के रूप में स्थापित हुए।
प्राची ने अपने एक्टिंग की शुरूआत एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कसम से’ से की थी। प्राची तब 17 साल की थी। अपनी दमदार एक्टिंग से प्राची ने फिल्म रॉक ऑन, वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई, बोल बच्चन, आय मी और मैं जैसी फ़िल्मों में काम किया और फेम हासिल की ।
Page: 1 2
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…
हर इंसान के जीवन में रोटी, कपड़ा और मकान यह तीन सबसे बेसिक जरूरतें हैं।…
उत्तरप्रदेश के तेज-तर्रार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम करने के अंदाज के तो सभी कयाल…
नवरात्रि में कन्या पूजन का बहुत महत्व है। माना जाता है कि अष्टमी और नवमी…
सनातन धर्म में जितना महत्व भगवान की पूजा का होता है। उतना ही महत्व पूजा…
एक सक्सेसफुल इंसान पैदा नहीं होता है। बल्कि कोई भी इंसान अपने जीवन में संघर्ष…