एक दोस्त हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है और दोस्ती के कोई एक दिन नहीं होता है फिर भी अगस्त के महीने का पहला रविवार दोस्तों को समर्पित होता है. सच्ची दोस्ती बहुत मुश्किलों से मिलती है. वही बॉलीवुड मे कई ऐसी फिल्में है जो दोस्तों पर आधारित है ये फिल्में दोस्ती की संभालना और उसे अच्छे से निभाना सिखाती है तो दोस्ती के इस खास मौके पर आइये बॉलीवुड की दोस्ती पर आधारित फिल्में कौन सी है जानते है.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी स्टारर फिल्म थ्री इडियट्स दोस्ती पर बनी है. यह फिल्म तीन दोस्तों की अलग-अलग तरह की मानसिकताओं और जीवनशैली होने के बाद भी उनके बीच पक्की दोस्ती को दिखाता है. इस सुपरहिट फिल्म में सभी के सामने दोस्ती की मिसाल कायम की थी.
दोस्तों की बात हो तो जय वीरू का नाम न आये ऐसा हो नहीं सकता। साल 1975 में आई फिल्म शोले में जय-वीरू की दोस्ती हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फ्रेंडशिप में आती है. इस फिल्म में जय वीरू दोनों एक दूसरे के सच्चे और पक्के दोस्त होते है. दोनों एक दूसरे पर जान छिड़कते है. दोस्ती पर बनी ये सुपरहिट फिल्म दर्शको को आज भी पसंद है.
तीन दोस्तों पर बनी फिल्म दिल चाहता है ने सभी के दिलो को छुआ था. इस फिल्म में तीनो दोस्तों के अलग अलग विचार होने के बाद भी ये दोस्त एक-दूसरे का नजरिया समझने की कोशिश करते हैं. यह फिल्म 10 अगस्त 2001 को रिलीज़ हुई थी और काफी हिट रही. फिल्म ने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाकर खूब कमाई भी की थी.
देशभक्ति और दोस्तों पर बनी फिल्म रंग दे बसंती शानदार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में देखने को मिलता है कि किस तरह से दिल्ली विश्वविद्यालय के 5 छात्र जो अलग-अलग सामाजिक और आर्थिक वर्ग से आते है, एक साथ मिलकर सपने देखते है और एक साथ आगे बढ़ कर टीम बनाकर उसे पूरा भी करते हैं. इस फिल्म ने भी दर्शकों के दिलों को छुआ था.
बॉलीवुड फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ दोस्ती की कहानी कुछ अलग तरह से दर्शकों के सामने रखी गयी है. यह फिल्म जीवन में दोस्ती के महत्व को अंडरलाइन करती हुई चलती है। यह फिल्म बताती है कि जीवन में खुद से बात से करना, अपने सपनों से बात करना और अपने दोस्तों से बात करना कितना जरूरी है. दर्शकों ने दोस्तों पर बनी इस फिल्म को भी खूब पसंद किया था.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…