छोटे पर्दे पर कई टीवी शोज सालो से दर्शको का मनोरंजन करते आ रहे है. दर्शको के मनोरंजन के लिए एक के बाद एक एक कई शोज टीवी पर दिखाए जाते है कुछ शो जल्दी खत्म हो जाते तो वही कुछ सालो साल तक चलते है. जैसे-जैसे दर्शकों की संख्या में वृद्धि हो रही है, वैसे ही टीवी पर नए-नए शोज लॉन्च में कामयाब हो रहे हैं. आज हम आपको उन शो के बारे में बतायेगे जो लम्बे समय से दर्शको के दिल में अपनी जगह बनाये हुए है और सालो से उनका मनोरंजन कर रहे है.
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शू ये रिश्ता क्या कहलाता है साल 2009 में टीवी पर पहली बार आया था. यह शो दर्शको का पसंदीदा शो है तभी तो ये साल 2009 से लेकर अभी तक दर्शको का मनोरंजन कर रहा. इस शो को हमेशा अच्छी रेटिंग मिली है. राजन शाही द्वारा निर्मित इस सीरियल में पहले अक्षरा और नैतिक की लव स्टोरी दिखाई गई। बाद सीरियल में कार्तिक और नायरा की जोड़ी को पसंद किया गया। अब सीरियल में नायरा की मौत हो चुकी है और सिरत की नई एंट्री हुई है.
कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला शो ससुराल सिमर का भी काफी पॉपुलर और हिट शो था. यह शो साल 2011 में प्रसारित किया गया था. इस शो ने 2011 से लेकर 2018 तक दर्शको का मनोरंजन किया. इस शो में दीपिका कक्कड़ मैन लीड में थी और इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. यह शो दो बहनों रोली और सिमर की कहानी कहता था जिनकी एक ही घर में शादी हो जाती हैं. वही अब जल्द ही इस शो का दूसरा सीजन भी आने वाला है.
सब टीवी पर प्रसारित होने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे पॉपुलर शो है. दर्शको का ये बेहद पसंदीदा शो है. साल 2008 में शुरू हुए इस सीरियल के दुनिया भर में लाखों फैन्स हैं. पिछले 12 साल से अपने यूनिक कॉमेडी कॉन्सेप्ट से तारक मेहता दर्शकों को खूब गुदगुदाता आ रहा है। वही अब इस शो का जल्द ही एनीमेशन कार्टून भी आने वाला है.
स्टार प्लस पर आने वाला शो साथ निभाना साथिया भी दर्शको को खूब पसंद है. यह शो 2010 में पहली बार आया था और 2010 से 2017 तक इस शो ने दर्शको का खूब मनोरंजन किया. इस शो में गोपी बहू और राशि दो बहनों की कहानी दिखाई गई थी जिससे दर्शको ने खूब पंसद किया. वही साल 2020 में इस शो का दूसरा सीजन भी टेलिकास्ट हो चुका है.
श्वेता तिवारी और सिजेन खान स्टारर इस शो को एकता कपूर लेकर आई थीं. इस शो ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. यह शो करीब सात वर्षों तक चला था. इस शो ने टीआरपी के कई रिकॉर्ड तोड़े थे. इस शो से श्वेता तिवारी, सिजेन खान, उर्वशी ढोलकिया, रोनित रॉय और गीतांजलि टिकेकर जैसे कई सितारों को घर घर में पहचान मिली थी. वही इस शो का दूसरा सीजन साल 2018 में आया था.
कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला शो उतरन भी दर्शको के बीच काफी पॉपुलर था. इस शो की कहानी दो लड़कियों की दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है. यह शो 1 दिसंबर 2008 को शुरू हुआ और 16 जनवरी 2015 तक चला। और दर्शको ने इससे काफी पसंद भी किया.
कलर्स चैनल पर प्रसारित बालिका वधू शो काफी पॉपुलर शो था. इसे भारत के सबसे लंबे चलने वाले हिंदी टीवी शो में गिना जाता है. यह शो 21 जुलाई 2008 को टीवी पर प्रसारित हुआ और 31 जुलाई 2016 तक दर्स्को का मनोरंजन करता रहा. दर्स्को ने इस शो को खूब पसंद किया था. इस शो में बाल विवाह जैसे अहम मुद्दे को दिखाया गया था.
कहानी घर घर की बालाजी टेलीफिल्म्स का बहुत प्रसिद्ध शो रहा. टीवी पर काफी सफलता हासिल हुई थी. इसकी कहानी एक ऐसी बहू के बारे में रही, जो खुद के लिए फैसले लेने के लिए मजबूत इरादों वाली थी. यह शो साल 2000 में आया था और 2008 तक दर्शको के दिलो पर छाया रहा. आज भी कहानी घर घर की को सबसे अधिक देखे जाने वाले भारतीय टीवी शो में से एक माना जाता है.
सीआईडी क्राइम शो था. यह शो साल 1998 से टीवी पर प्रसारित हुआ और साल 2018 तक चला. इस शो में सी आई डी टीम क्राइम करने वालो को पकड़ कर उन्हें सजा दिलवाती थी. इस शो ने दर्स्को का काफी मनोरंजन किया था. यह शो इतना पॉपुलर रहा कि मेकर्स इसका सेकंड सीजन लाने की भी प्लानिंग कर रहे हैं.
टीवी का सबसे हिट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी दर्शको का बेहद पसंदीदा शो रहा. इस शो ने 8 साल की लंबी और सफल जर्नी तय की थी. यह शो काफी हिट था. इस शो की कहानी एक बहू के इर्द-गिर्द थी जो सभी बाधाओं को पार करती है और अपनी सास का प्यार हासिल करती है, इस शो में मैन लीड थी स्मृति ईरानी, इस शो से स्मृति ईरानी को खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…