ये है भारत के सबसे लंबे चलने वाला टीवी शोज, सालों से कर रहे दर्शको का मनोरंजन

longest running TV shows

छोटे पर्दे पर कई टीवी शोज सालो से दर्शको का मनोरंजन करते आ रहे है. दर्शको के मनोरंजन के लिए एक के बाद एक एक कई शोज टीवी पर दिखाए जाते है कुछ शो जल्दी खत्म हो जाते तो वही कुछ सालो साल तक चलते है. जैसे-जैसे दर्शकों की संख्या में वृद्धि हो रही है, वैसे ही टीवी पर नए-नए शोज लॉन्च में कामयाब हो रहे हैं. आज हम आपको उन शो के बारे में बतायेगे जो लम्बे समय से दर्शको के दिल में अपनी जगह बनाये हुए है और सालो से उनका मनोरंजन कर रहे है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai is India’s longest running TV show

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शू ये रिश्ता क्या कहलाता है साल 2009 में टीवी पर पहली बार आया था. यह शो दर्शको का पसंदीदा शो है तभी तो ये साल 2009 से लेकर अभी तक दर्शको का मनोरंजन कर रहा. इस शो को हमेशा अच्छी रेटिंग मिली है. राजन शाही द्वारा निर्मित इस सीरियल में पहले अक्षरा और नैतिक की लव स्टोरी दिखाई गई। बाद सीरियल में कार्तिक और नायरा की जोड़ी को पसंद किया गया। अब सीरियल में नायरा की मौत हो चुकी है और सिरत की नई एंट्री हुई है.

ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka)

Sasural Simar Ka
Sasural Simar Ka is India’s longest running TV show

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला शो ससुराल सिमर का भी काफी पॉपुलर और हिट शो था. यह शो साल 2011 में प्रसारित किया गया था. इस शो ने 2011 से लेकर 2018 तक दर्शको का मनोरंजन किया. इस शो में दीपिका कक्कड़ मैन लीड में थी और इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. यह शो दो बहनों रोली और सिमर की कहानी कहता था जिनकी एक ही घर में शादी हो जाती हैं. वही अब जल्द ही इस शो का दूसरा सीजन भी आने वाला है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah is India’s longest running TV show

सब टीवी पर प्रसारित होने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे पॉपुलर शो है. दर्शको का ये बेहद पसंदीदा शो है. साल 2008 में शुरू हुए इस सीरियल के दुनिया भर में लाखों फैन्स हैं. पिछले 12 साल से अपने यूनिक कॉमेडी कॉन्सेप्ट से तारक मेहता दर्शकों को खूब गुदगुदाता आ रहा है। वही अब इस शो का जल्द ही एनीमेशन कार्टून भी आने वाला है.

साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya)

Saath Nibhaana Saathiya
Saath Nibhaana Saathiya is India’s longest running TV show

स्टार प्लस पर आने वाला शो साथ निभाना साथिया भी दर्शको को खूब पसंद है. यह शो 2010 में पहली बार आया था और 2010 से 2017 तक इस शो ने दर्शको का खूब मनोरंजन किया. इस शो में गोपी बहू और राशि दो बहनों की कहानी दिखाई गई थी जिससे दर्शको ने खूब पंसद किया. वही साल 2020 में इस शो का दूसरा सीजन भी टेलिकास्ट हो चुका है.

कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagi Kay)

Kasautii Zindagi Kay
Kasautii Zindagi Kay is India’s longest running TV show

श्वेता तिवारी और सिजेन खान स्टारर इस शो को एकता कपूर लेकर आई थीं. इस शो ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. यह शो करीब सात वर्षों तक चला था. इस शो ने टीआरपी के कई रिकॉर्ड तोड़े थे. इस शो से श्वेता तिवारी, सिजेन खान, उर्वशी ढोलकिया, रोनित रॉय और गीतांजलि टिकेकर जैसे कई सितारों को घर घर में पहचान मिली थी. वही इस शो का दूसरा सीजन साल 2018 में आया था.

उतरन (Uttaran)

Uttaran
Uttaran is India’s longest running TV show

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला शो उतरन भी दर्शको के बीच काफी पॉपुलर था. इस शो की कहानी दो लड़कियों की दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है. यह शो 1 दिसंबर 2008 को शुरू हुआ और 16 जनवरी 2015 तक चला। और दर्शको ने इससे काफी पसंद भी किया.

बालिका वधू (Balika Vadhu)

Balika Vadhu
Balika Vadhu is India’s longest running TV show

कलर्स चैनल पर प्रसारित बालिका वधू शो काफी पॉपुलर शो था. इसे भारत के सबसे लंबे चलने वाले हिंदी टीवी शो में गिना जाता है. यह शो 21 जुलाई 2008 को टीवी पर प्रसारित हुआ और 31 जुलाई 2016 तक दर्स्को का मनोरंजन करता रहा. दर्स्को ने इस शो को खूब पसंद किया था. इस शो में बाल विवाह जैसे अहम मुद्दे को दिखाया गया था.

कहानी घर घर की (Kahaani Ghar Ghar Kii)

Kahaani Ghar Ghar Kii
Kahaani Ghar Ghar Kii is India’s longest running TV show

कहानी घर घर की बालाजी टेलीफिल्म्स का बहुत प्रसिद्ध शो रहा. टीवी पर काफी सफलता हासिल हुई थी. इसकी कहानी एक ऐसी बहू के बारे में रही, जो खुद के लिए फैसले लेने के लिए मजबूत इरादों वाली थी. यह शो साल 2000 में आया था और 2008 तक दर्शको के दिलो पर छाया रहा. आज भी कहानी घर घर की को सबसे अधिक देखे जाने वाले भारतीय टीवी शो में से एक माना जाता है.

सीआईडी (CID)

CID
CID is India’s longest running TV show

सीआईडी क्राइम शो था. यह शो साल 1998 से टीवी पर प्रसारित हुआ और साल 2018 तक चला. इस शो में सी आई डी टीम क्राइम करने वालो को पकड़ कर उन्हें सजा दिलवाती थी. इस शो ने दर्स्को का काफी मनोरंजन किया था. यह शो इतना पॉपुलर रहा कि मेकर्स इसका सेकंड सीजन लाने की भी प्लानिंग कर रहे हैं.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi)

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi is India’s longest running TV show

टीवी का सबसे हिट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी दर्शको का बेहद पसंदीदा शो रहा. इस शो ने 8 साल की लंबी और सफल जर्नी तय की थी. यह शो काफी हिट था. इस शो की कहानी एक बहू के इर्द-गिर्द थी जो सभी बाधाओं को पार करती है और अपनी सास का प्यार हासिल करती है, इस शो में मैन लीड थी स्मृति ईरानी, इस शो से स्मृति ईरानी को खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी.

Related posts