बॉलीवुड की यह दुनिया काफी छोटी है. बॉलीवुड में कई सितारे आपसे में कुछ अनोखे रिष्ते रखते है जो शायद ही उनके फैंस जानते हो. कई सेलेब्स बॉलीवुड में एक दूसरे के बेहद करीबी रिश्तेदार है जिनके बारे में हर कोई शायद नहीं जनता. तो आइये आज हम आपको बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ अनोखे रिश्तेदारों के बारे में बताते है.
बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर और आदित्य चोपड़ा के बीच अनोखा रिश्ता है शायद ही फैंस यह जानते हो कि करण और आदित्य कजिन ब्रदर हैं। आदित्य चोपड़ा के पिता यश चोपड़ा और करण जौहर की मां हीरू जौहर भाई-बहन हैं.
कपूर खानदान की बेटी और बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर का बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा से एक बेहद अनोखा रिश्ता है. दरअसल करीना कपूर की बुआ यानि ऋतू नंदा की बहु है श्वेता बच्चन। श्वेता करीना के कजिन ब्रदर निखिल नंदा की वाइफ है और करीना की भाभी है.
एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर और डायरेक्टर फराह खान के बीच भी अनोखी रिश्तेदारी है. फराह खान की मां डेजी ईरानी और फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी सगी बहनें हैं. इसलिए फरहान अख्तर और फराह खान दोनों कजिन हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और बॉलीवुड एक्टर इमरान हाश्मी भी एक दूसरे के साथ अनोखा रिश्ता रखते है जिसके बारे में शायद ही उनके किसी फैंस को पता हो. आलिया के पिता महेश भट्ट और इमरान हाश्मी की मां, दोनों भाई बहन हैं. इसलिए आलिया भट्ट और इमरान हाश्मी दोनों एक दूसरे के कजिन हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी और तबु के बीच बेहद खास रिश्ता है. शबाना आज़मी रिश्ते में तबु की बुआ लगती है. शबाना आजमी के भाई कोई और नही बल्कि तबु के पिता हैं।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर से खास रिश्ता है. कुणाल कपूर बच्चन परिवार के दामाद है. दरअसल कुणाल की शादी अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना बच्चन से हुई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और काजोल के बीच भी अनोखा बंधन है. रानी और काजोल के फैंस शायद को जानते हो दोनों एक दूसरे की कजिन सिस्टर है. काजोल और रानी मुखर्जी के पिता आपस में भाई हैं.
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणवीर सिंह और सोनम कपूर के बीच अनोखा रिश्ता है ये बात भी शयद ही लोग जानते हो. रणवीर सिंंह के दादा और एक्ट्रेस सोनम कपूर की नानी भाई-बहन थे. इसके चलते दोनों के बीच काफी पुराना और गहरा रिश्ता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के बीच भी अनोखा रिश्ता है. श्रद्धा कपूर के दादा लेजेंड्री गायिका लता मंगेशकर के कजिन भाई थे. इसी वजह से श्रद्धा कपूर बेहतरीन एक्टिंग के साथ साथ सुरीली गायिका भी कर लेती है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…