साल 2021 साल 2020 से ज्यादा भयानक है इस साल कोरोना की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा रखा है. लाखो की संख्या में लोग रोजाना इस वायरस की चपेट में आ रहे है. इस वायरस ने कई सेलेब्स को भी अपनी चपेट में लिया है कुछ तो इस वायरस की प्रकोप से बच गए लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने इस वायरस की वजह से अपनी जान गवाई। तो आइये आज जानते है कौन कौन से सेलेब्स इस वायरस की वजह से अपनी जान से हाथ धो बैठे.
एक्ट्रेस, मॉडल और बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली के परिवार पर कोरोना ने कहर बरपाया है. कोरोना की वजह से निक्की तंबोली के भाई जतिन तंबोली का निधन हो गया है. निक्की के भाई जतिन कोरोना संक्रमित हुए थे और उनका इलाज चल रहा था, लेकिन मंगलवार यानि 4 मई को उनका निधन हो गया. भाई के निधन के बाद निक्की पूरी तरह टूट चुकी है.
टीवी के मशहूर पत्रकार रोहित सरदाना का हाल ही में कोरोना की वजह से निधन हो गया था. उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. रोहित सरदाना कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम कर चुके थे. रोहित के निधन से उनके चाहने वाले टूट चुके है.
कोरोना संकट के बीच हमने कई लोगों को खो दिया है वही हाल ही में जानी-मानी अभिनेत्री और बह्मकुमारी की टीवी एंकर कनुप्रिया का भी कोरोना के चलते निधन हो गया था. कुछ समय पहले एक्ट्रेस कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. जिसके बाद अब उनके निधन की खबर सामने आई है.
उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली वयोवृद्ध शूटर दादी चंद्रो तोमर का मेरठ के मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान 30 अप्रैल को निधन हो गया था. वे कोरोना वायरस से संक्रमित थीं.
टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ के पिता पिछले कुछ समय से न्यूमोनिया से जूझ रहे थे. इसके अलावा वह कोरोना की चपेट में भी आ गए थे, जिसके कारण उनकी जान गई. स्नेहा ने अपने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने पिता के निधन की जानकारी दी थी.
प्रख्यात सितारवादक पंडित देवब्रत चौधरी का 85 वर्ष की उम्र में कोविड-19 के कारण हाल ही में दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था, उनके बेटे प्रतीक चौधरी ने यह जानकारी दी थी.
कन्नड़ सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता रामू का भी कोरोना के चलते 52 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मालाश्री के पति थे।
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की फिल्म जिस देश में गंगा रहता है में सन्नाटा का रोल निभाने वाले अभिनेता किशोर नंदलास्कर का 81 साल की उम्र में कोरोना की वजह से निधन हुआ था. किशोर को कोरोना संक्रमित होने का पता चलने के बाद ठाणे के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया था. ‘
वेटरन सिनेमैटोग्राफर जॉनी लाल का भी कोरोना से जंग लड़ने के दौरान निधन हो गया था. रहना है तेरे दिल में और मुझे कुछ कहना है जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जानें जाने वाली जॉनी ने 21 अप्रैल को मुंबई में अपने घर पर कोरोनो वायरस से अपनी लड़ाई हार गए थे.
धार्मिक टीवी शो महाभारत में इंद्र की भूमिका निभाने वाले एक्टर सतीश कौल का भी कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया था। सतीश कौल ने 73 वर्ष की उम्र में 10 अप्रैल को लुधियाना में अंतिम सांस ली थी.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…