कोरोना महामारी की दूसरी लहर में इन हस्तियों का हुआ निधन, टूटा परिवार

Celebrities died dur to covid-19

साल 2021 साल 2020 से ज्यादा भयानक है इस साल कोरोना की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा रखा है. लाखो की संख्या में लोग रोजाना इस वायरस की चपेट में आ रहे है. इस वायरस ने कई सेलेब्स को भी अपनी चपेट में लिया है कुछ तो इस वायरस की प्रकोप से बच गए लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने इस वायरस की वजह से अपनी जान गवाई। तो आइये आज जानते है कौन कौन से सेलेब्स इस वायरस की वजह से अपनी जान से हाथ धो बैठे.

जतिन तंबोली (Jatin Tamboli)

एक्ट्रेस, मॉडल और बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली के परिवार पर कोरोना ने कहर बरपाया है. कोरोना की वजह से निक्की तंबोली के भाई जतिन तंबोली का निधन हो गया है. निक्की के भाई जतिन कोरोना संक्रमित हुए थे और उनका इलाज चल रहा था, लेकिन मंगलवार यानि 4 मई को उनका निधन हो गया. भाई के निधन के बाद निक्की पूरी तरह टूट चुकी है.

रोहित सरदाना (Rohit Sardana)

टीवी के मशहूर पत्रकार रोहित सरदाना का हाल ही में कोरोना की वजह से निधन हो गया था. उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. रोहित सरदाना कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम कर चुके थे. रोहित के निधन से उनके चाहने वाले टूट चुके है.

कनुप्रिया (Kanupriya)

कोरोना संकट के बीच हमने कई लोगों को खो दिया है वही हाल ही में जानी-मानी अभिनेत्री और बह्मकुमारी की टीवी एंकर कनुप्रिया का भी कोरोना के चलते निधन हो गया था. कुछ समय पहले एक्ट्रेस कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. जिसके बाद अब उनके निधन की खबर सामने आई है.

चंद्रो तोमर(Chandro Tomar)

उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली वयोवृद्ध शूटर दादी चंद्रो तोमर का मेरठ के मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान 30 अप्रैल को निधन हो गया था. वे कोरोना वायरस से संक्रमित थीं.

स्नेहा वाघ (Sneha Wagh)

टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ के पिता पिछले कुछ समय से न्यूमोनिया से जूझ रहे थे. इसके अलावा वह कोरोना की चपेट में भी आ गए थे, जिसके कारण उनकी जान गई. स्नेहा ने अपने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने पिता के निधन की जानकारी दी थी.

पंडित देबू चौधरी (Debu Chaudhuri)

प्रख्यात सितारवादक पंडित देवब्रत चौधरी का 85 वर्ष की उम्र में कोविड-19 के कारण हाल ही में दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था, उनके बेटे प्रतीक चौधरी ने यह जानकारी दी थी.

रामू (Ramu)

कन्नड़ सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता रामू का भी कोरोना के चलते 52 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मालाश्री के पति थे।

किशोर नंदलास्कर (Kishore Nandlaskar)

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की फ‍िल्‍म जिस देश में गंगा रहता है में सन्‍नाटा का रोल निभाने वाले अभिनेता किशोर नंदलास्कर का 81 साल की उम्र में कोरोना की वजह से निधन हुआ था. किशोर को कोरोना संक्रमित होने का पता चलने के बाद ठाणे के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया था. ‘

जॉनी लाल (Johny Lal)

वेटरन सिनेमैटोग्राफर जॉनी लाल का भी कोरोना से जंग लड़ने के दौरान निधन हो गया था. रहना है तेरे दिल में और मुझे कुछ कहना है जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जानें जाने वाली जॉनी ने 21 अप्रैल को मुंबई में अपने घर पर कोरोनो वायरस से अपनी लड़ाई हार गए थे.

सतीश कौल (Satish Kaul)

धार्मिक टीवी शो महाभारत में इंद्र की भूमिका निभाने वाले एक्टर सतीश कौल का भी कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया था। सतीश कौल ने 73 वर्ष की उम्र में 10 अप्रैल को लुधियाना में अंतिम सांस ली थी.

Related posts