Entertainment News

साल 2020 में प्रग्नेंट हुई ये सेलेब्स, जल्द करेंगी अपने बच्चे का दुनिया में स्वागत

साल 2020 में कई परिवार में नन्हे मेहमान दस्तक दे चुके है, वही इस साल कई परिवार ऐसे भी है जिनके घर नन्हे मेहमान दस्तक देने वाले है तो आइये आज जानते है ऐसे कौन से सेलेब्स है जो इस साल प्रेग्नेंट है और जल्द ही अपने बच्चे को जन्म देने वाले है.

अदिति मलिक और मोहित मलिक(Addite Malik and Mohit Malik)

Addite Malik and Mohit Malik parents to be

टीवी के जाने माने एक्टर मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति मलिक शादी के 10 साल बाद अगले साल अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे दोनों माता-पिता बनने वाले हैं. मोहित ने यह ख़ुशख़बरी अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. मोहित ने अदिति के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें अदिति का बेबी बंप नज़र आ रहा है और मोहित अदिति पर प्यार बरसातें दिखे.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Neha Kakkar and Rohanpreet Singh)

Neha kakkar’s pregnant look for new song

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ जल्द ही माँ बनने वाली है. कुछ समय पहले ही नेहा कक्कड़ ने अपने फैंस के संग यह खुशखबरी शेयर की थी. नेहा ने सोशल मीडिया पर पति रोहनप्रीत सिंह संग एक तसवीर शेयर की है जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. लेकिन नेहा के माँ बनने की यह खबर फेक है। दरअसल बात यह है कि नेहा और रोहन का न्यू सांग आने वाला है. इस बात की जानकारी नेहा ने खुद इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्ट शेयर कर दी. इस सांग में नेहा प्रेग्नेंट नज़र आएंगी.

नेहा मिश्रा और नमन शॉ (Neha Mishra and Naman Shaw)

Neha Mishra and Naman Shaw parents to be

टीवी सीरियल ‘कसम से’ के एक्टर नमन शॉ जल्द पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी नेहा मिश्रा अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं, ये खुशखबरी खुद नमन और नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. नेहा ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए नमन को उनके जन्मदिन पर खूबसूरत तोहफा दिया. पोस्ट शेयर करते हुए नेहा ने नमन से पूछा कि उनका अभी तक का सबसे हैपी मोमेंट क्या है? इसपर नमन ने कहा -अपना सबसे हैपी मोमेंट जीने के लिए 2021 का इंतजार है. इसका मतलब यह कपल 2021 में आने वाले बच्चे का स्वागत करेंगे.

जानकी पाखरे और नकुल मेहता (Jankee Parekh and Nakuul Mehta)

Jankee Parekh and Nakuul Mehta parents to be

टीवी एक्टर नकुल मेहता की पत्नी जानकी पारेख अपने पहले बच्चे को जल्द ही जन्म देने वाली है. कुछ समय पहले नकुल ने बेहद प्यारे वीडियो के साथ ये खुशखबरी अपने फैंस से शेयर करी थी. उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. वही कुछ समय पहले जानकी की गोद भराई की रस्म भी की गयी थी जिसकी फोटो जानकी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. यह कपल अपने बेबी के आने का काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma and Virat Kohli)

Anushka Sharma and Virat Kohli parents to be

एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा भी इस साल प्रेग्नेंट हुई. अनुष्का और विराट की शादी को 3 सालपुरे हो गए है और अब यह कपल नए साल पर अपने आने वाले बच्चे का स्वागत करने को तैयार है.कुछ महीने पहले विराट ने इंस्‍टाग्राम पर इस खबर को अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए कहा कि ‘अब वो जल्‍द ही तीन होने वाले हैं, जनवरी 2021 में उनके बच्‍चे का जन्‍म होगा’. अनुष्का अपने इस टीम को काफी एन्जॉय कर रही है.

करीना कपूर और सैफ अली खान (kareena kapoor and Saif ali khan)

kareena kapoor and Saif ali khan parents to be

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान एक बार फिर माँ बनने वाली है. अपने आने वाले बच्चे की जानकारी सैफ और करीना ने एक स्टेटमेंट के द्वारा दी. जिसमें उन्होने प्रेग्नेंसी की खबर को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनके घर में जल्द ही एक नया सदस्य आने वाला है. अपनी प्रेगनेंसी के दौरान करीना दिल्ली में फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग भी की थी. वही हाल ही में करीना सैफ और तैमूर के साथ धर्मशाला में हॉलिडे एन्जॉय करती भी नज़र आयी थी. करीना और सैफ का दूसरा बच्चा जल्द की इस दुनिया मे आने वाला है.

टीजे सिद्धू और करणवीर बोहरा (Teejay Sidhu and Karanvir Bohra)

Teejay Sidhu and Karanvir Bohra parents to be

टेलीविज़न एक्टर करणवीर बोहरा एक बार फिर पिता बनने वाले है. कुछ समय पहले टीजे और करणवीर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को ये खुशखबरी दी थी. टीजे सिद्धू जल्द ही तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. इससे पहले कपल्स की दो जुड़वा बेटियां हैं, जिसका नाम बेला और विएना है जिनका जन्म 2016 में हुए था. साथ ही टीजे अपनी प्रेगनेंसी से जुडी कई बेहद प्यारी प्यारी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.

अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी (Anita Hassanandani And Rohit Reddy)

Anita Hassanandani And Rohit Reddy parents to be

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी इस लिस्ट में शामिल है. अनीता जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है. रोहित रेड्डी और अनीता दोनों ही अपने बच्चे के आने का इंतज़ार कर रहे है. सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो के साथ इस कपल ने अपने फैंस को आने वाले नन्हे मेहमान की जानकारी दी थी. इस वीडियो क्लिप में दोनो कपल की लव स्टोरी, सगाई, शादी और पेरेंट्स बनने तक का सफर दिखाया था. वही कुछ समय पहले अनीता पति संग अलीबाग घूमने गयी थी जिसकी कयीफोटोस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. अनीता अपने प्रेगनेंसी टाइम को काफी एन्जॉय करती नज़र आती है. साथ ही अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई वीडियोस और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago