Entertainment News

बिग बॉस के घर में बनी ये जोड़ियां जानिए अब कौन साथ है और कौन हुआ जुड़ा

टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस काफी फेमस है लोग इससे काफी पसंद करते है, फैंस को हर साल बिग बॉस के नए सीजन का इंतज़ार रहता है. बिग बॉस के घर में लड़ाई झगड़ा कंटस्टेंट के बीच में तकरार होती रहती है लेकिन कुछ ऐसे भी कंटस्टेंट है जिनको बिग बॉस के घर में प्यार भी हुआ है तो आइये जानते है की बिग बॉस के घर में कौन कौन सी जोड़ियां बनी.

एजाज खान और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia and Eijaz Khan)

Pavitra Punia and Eijaz Khan

बिग बॉस 14′ के दमदार कंटेस्टेंट एजाज खान अब प्यार में हैं, और उनकी लेडीलव कोई और नहीं, बल्कि शो की एक्स-कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया हैं। एजाज ने हालिया एपिसोड में सबके सामने पवित्रा के लिए अपने प्यार का इजहार किया है, लेकिन अभी यह कपल अलग अलग है यह दोनों बिग बॉस के घर में ही मिले थे यही से दोनों के बीच प्यार हुआ अभी पवित्रा शो के बाहर है और एजाज शो के अंदर.

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल (Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill)

Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill

बिग बॉस के सीजन 13 में शहनाज सिद्धार्थ की जोड़ी लोगो को बेहद पसंद आयी थी, शो के दौरान शहनाज को सिद्धार्थ से प्यार हो जाता है जिसका इजहार शहनाज ने शो में कई बार किया था. शो से बाहर आने के बाद दोनों ने साथ में म्यूजिक वीडियो में भी काम किया. दोनों ने साल 2021 की शुरुआत भी साथ ही की और न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। दोनों को अभी भी कई बार साथ में स्पॉट किया जाता है.

असीम रियाज़ और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana and Asim Riaz)

Himanshi Khurana and Asim Riaz

असीम रियाज़ हिमांशी खुराना की जोड़ी ने भी बिग बॉस में सभी का दिल जीता था. घर से बाहर आने के बाद इन दोनों ने कई वीडियो अल्बम में भी काम किया. बिग बॉस से बाहर आने के बाद हिमांशी खुराना ने अपना जन्मदिन भी असीम के साथ ही सेलिब्रेट किया था, आज भी दोनों साथ नजर आते हैं.

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा (Paras Chhabra and Mahira Sharma)

Paras Chhabra and Mahira Sharma

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा बिग बॉस 13 में बनी जोड़ी मे से एक है. पारस और माहिरा के बीच बिग बॉस में कुछ समय की नज़दीकियां बढ़ी थी. लेकिन शो से बाहर आने के बाद से दोनों साथ नहीं है.

तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली (Armaan kohli and Tanisha Mukharji)

Armaan kohli and Tanisha mukharji

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी बिग बॉस सीजन 7 का हिस्सा रह चुकी है. इस सीजन में यह जोड़ी काफी चर्चा में थी, ‘बिग बॉस’ के घर में दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था लेकिन ये रिश्ता घर के बाहर जाते ही कुछ महीनों में टूट गया था. ब्रेकअप के बाद तनीषा ने अरमान को थप्पड़ भी जड़ दिया था.

गौहर खान और कुशाल टंडन (Gauahar khan and Kushal Tondon)

Gauahar khan and Kushal Tondon

बिग बॉस सीजन 7 में गौहर और कुशाल की जुडी लोगो ने बहुत पसंद की थी गौहर इस सीजन की विनर बनी थी. बॉस के घर में ही बनी थी, घर से निकलने के बाद भी ये जोड़ी कुछ दिनों तक साथ दिखाई दी थी औऱ दोनों ने साथ में एक एल्बम सांग में भी काम किया था,लेकिन अचानक ही दोनों अलग हो गए. अब गौहर ज़ैद दरबार से शादी कर चुकी है.

उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना (karishma Tanna and Upen Patel)

karishma Tanna and Upen Patel

शो के 8वें सीजन में एक्टर उपेन पेटल को टीवी एक्ट्रेस करिश्मा के साथ अक्सर देखा गया था, दोनों ने शो में ही एक दूसरे से प्यार का इजहार भी किया था. शो के बाद दोनों ने एक शो होस्ट किया और काफी समय तक साथ रहे,खबरें ती की दोनों सगाई करने वाले थे, लेकिन ये रिश्ता भी टूट गया था.

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी (Prince Narula and Yuvika Chaudhary)

Prince Narula and Yuvika Chaudhary

बिग बॉस के सीजन 9 की ये जोड़ी अपने क्यूट मूमेंट के लिए लोगों के बीच काफी फेमस हुई थी. शो के दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ था दोनों ने एक दूसरे को कुछ समय तक शो के बाद भी डेट किया था और फिर दोनों ने शादी कर ली. दोनों अब साथ में अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे है.

वीना मलिक और अश्मित पटेल (Veena Malik and Ashmit Patel)

Veena Malik and Ashmit Patel

बिग बॉस 4 के इन कंटेस्टेंट ने लोगों का काफी एंटरटेनमेंट किया था, वीना मलिक और अश्मित के लिए उनका प्यार लोगों को काफी दिखाई देता था लेकिन शो के बाद यह प्यार नहीं रहा.

पूजा बेदी और आकाशदीप सहगल (Akashdeep Saigal and Pooja Bedi)

Akashdeep Saigal and Pooja Bedi

शो के 5वें सीजन में यह जोड़ा खास ट्यूनिंग बनाता नजर आया था, आकाशदीप सहगल ने पूजा का नाम भी अपने बायसेप्स पर इंक करवाया था बिग बॉस के बाद दोनों ने 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया फिर अलग हो गए थे.

पुनीश और बंदगी (Puneesh Sharma And Bandagi)

Puneesh Sharma And Bandagi

बिग बॉस 11 के सेट पर बनी पुनीश और बंदगी की जोड़ी ने ख़ूब सुर्ख़ियां बटोरी थीं। लोगों ने इनके रिश्ते को फ़ेक भी बताया, लेकिन ये दोनों आज भी एक दूसरे के साथ हैं.

गौतम गुलाटी और डायंड्रा (Gautam Gulati and Diandra Soares

Gautam Gulati and Diandra soares

बिग बॉस के घर में गौतम और डायंड्रा के रिश्ते ने खूब सुर्खियां अपने नाम की थी. बिग बॉस के घर में ही इस जोड़ी ने लिप लॉक किया था लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा टिक नहीं पाया और शो के बाद दोनों अलग हो गए थे.

Aakanksha Sharma

Share
Published by
Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago