टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस काफी फेमस है लोग इससे काफी पसंद करते है, फैंस को हर साल बिग बॉस के नए सीजन का इंतज़ार रहता है. बिग बॉस के घर में लड़ाई झगड़ा कंटस्टेंट के बीच में तकरार होती रहती है लेकिन कुछ ऐसे भी कंटस्टेंट है जिनको बिग बॉस के घर में प्यार भी हुआ है तो आइये जानते है की बिग बॉस के घर में कौन कौन सी जोड़ियां बनी.
बिग बॉस 14′ के दमदार कंटेस्टेंट एजाज खान अब प्यार में हैं, और उनकी लेडीलव कोई और नहीं, बल्कि शो की एक्स-कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया हैं। एजाज ने हालिया एपिसोड में सबके सामने पवित्रा के लिए अपने प्यार का इजहार किया है, लेकिन अभी यह कपल अलग अलग है यह दोनों बिग बॉस के घर में ही मिले थे यही से दोनों के बीच प्यार हुआ अभी पवित्रा शो के बाहर है और एजाज शो के अंदर.
बिग बॉस के सीजन 13 में शहनाज सिद्धार्थ की जोड़ी लोगो को बेहद पसंद आयी थी, शो के दौरान शहनाज को सिद्धार्थ से प्यार हो जाता है जिसका इजहार शहनाज ने शो में कई बार किया था. शो से बाहर आने के बाद दोनों ने साथ में म्यूजिक वीडियो में भी काम किया. दोनों ने साल 2021 की शुरुआत भी साथ ही की और न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। दोनों को अभी भी कई बार साथ में स्पॉट किया जाता है.
असीम रियाज़ हिमांशी खुराना की जोड़ी ने भी बिग बॉस में सभी का दिल जीता था. घर से बाहर आने के बाद इन दोनों ने कई वीडियो अल्बम में भी काम किया. बिग बॉस से बाहर आने के बाद हिमांशी खुराना ने अपना जन्मदिन भी असीम के साथ ही सेलिब्रेट किया था, आज भी दोनों साथ नजर आते हैं.
पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा बिग बॉस 13 में बनी जोड़ी मे से एक है. पारस और माहिरा के बीच बिग बॉस में कुछ समय की नज़दीकियां बढ़ी थी. लेकिन शो से बाहर आने के बाद से दोनों साथ नहीं है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी बिग बॉस सीजन 7 का हिस्सा रह चुकी है. इस सीजन में यह जोड़ी काफी चर्चा में थी, ‘बिग बॉस’ के घर में दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था लेकिन ये रिश्ता घर के बाहर जाते ही कुछ महीनों में टूट गया था. ब्रेकअप के बाद तनीषा ने अरमान को थप्पड़ भी जड़ दिया था.
बिग बॉस सीजन 7 में गौहर और कुशाल की जुडी लोगो ने बहुत पसंद की थी गौहर इस सीजन की विनर बनी थी. बॉस के घर में ही बनी थी, घर से निकलने के बाद भी ये जोड़ी कुछ दिनों तक साथ दिखाई दी थी औऱ दोनों ने साथ में एक एल्बम सांग में भी काम किया था,लेकिन अचानक ही दोनों अलग हो गए. अब गौहर ज़ैद दरबार से शादी कर चुकी है.
शो के 8वें सीजन में एक्टर उपेन पेटल को टीवी एक्ट्रेस करिश्मा के साथ अक्सर देखा गया था, दोनों ने शो में ही एक दूसरे से प्यार का इजहार भी किया था. शो के बाद दोनों ने एक शो होस्ट किया और काफी समय तक साथ रहे,खबरें ती की दोनों सगाई करने वाले थे, लेकिन ये रिश्ता भी टूट गया था.
बिग बॉस के सीजन 9 की ये जोड़ी अपने क्यूट मूमेंट के लिए लोगों के बीच काफी फेमस हुई थी. शो के दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ था दोनों ने एक दूसरे को कुछ समय तक शो के बाद भी डेट किया था और फिर दोनों ने शादी कर ली. दोनों अब साथ में अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे है.
बिग बॉस 4 के इन कंटेस्टेंट ने लोगों का काफी एंटरटेनमेंट किया था, वीना मलिक और अश्मित के लिए उनका प्यार लोगों को काफी दिखाई देता था लेकिन शो के बाद यह प्यार नहीं रहा.
शो के 5वें सीजन में यह जोड़ा खास ट्यूनिंग बनाता नजर आया था, आकाशदीप सहगल ने पूजा का नाम भी अपने बायसेप्स पर इंक करवाया था बिग बॉस के बाद दोनों ने 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया फिर अलग हो गए थे.
बिग बॉस 11 के सेट पर बनी पुनीश और बंदगी की जोड़ी ने ख़ूब सुर्ख़ियां बटोरी थीं। लोगों ने इनके रिश्ते को फ़ेक भी बताया, लेकिन ये दोनों आज भी एक दूसरे के साथ हैं.
बिग बॉस के घर में गौतम और डायंड्रा के रिश्ते ने खूब सुर्खियां अपने नाम की थी. बिग बॉस के घर में ही इस जोड़ी ने लिप लॉक किया था लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा टिक नहीं पाया और शो के बाद दोनों अलग हो गए थे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…