देश में कोरोना की दूसरी लहर ने चारों ओर हाहाकार मचा रखा है. कोरोना ने देश में कई लोगो की ज़िंदगी ख़राब हुई है वही कई सेलेब्स को इस कोरोना काल में अपने जीवन की ख़ुशी मिली है. कई सेलेब्स ने कोरोना की इस दूसरी लहर में शादी कर अपनी ज़िंदगी की नयी शुरुआत की है. तो आइए जानते है किन किन सेलेब्स ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान शादी की.
एक्ट्रेस दृष्टि ग्रेवाल जल्द ही फेमस एक्टर अभय अत्री के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है. हाल ही में उनकी प्री वेडिंग सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आयी है. दृष्टि की हल्दी और मेहँदी की रस्म पूरी हो चुकी है कल वो अभय के संग सात फेरे लेती नज़र आएंगी.
मशहूर टीवी सीरियल ”ये जादू है जिन का” के लीड रोल एक्टर विक्रम सिंह चौहान ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड स्नेहा शुक्ला संग लिए सात फेरे. विक्रम सिंह चौहान ने अपनी गर्लफ्रेंड स्नेहा शुक्ला संग प्राइवेट तौर पर शादी रचाई. सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर विक्रम ने फैंस के साथ इस खबर को शेयर किया था.
द कपिल शर्मा शो की फेमस कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और डॉ. संकेत भोसले ने 26 अप्रैल को जालंधर में शादी रचाई. कोरोना के चलते उनकी शादी में केवल उनके परिवार वाले शामिल थे. दोनों की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हुई थी.
सरगम की साध सती शो एक्टर कुनाल सलूजा 25 अप्रैल को मध्य प्रदेश के देवास में संजना अरोड़ा संग शादी के बंधन में बंधे. कोरोना के चलते उनकी शादी में सिर्फ 25 लोग शामिल हुए थे. वही कुनाल ने बताया की कोरोना की स्थिति सुधरने के बाद रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखा जायेगा.
टीवी सीरियल एवरेस्ट फेम एक्ट्रेस शमाता अंचन ने 8 फरवरी को एक समारोह में गौरव वर्मा से शादी कर ली। काफी लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कोरोना की दूसरी लहर में इस कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिसियल बनाया.
माता की चौकी में अपने किरदार से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मुस्कान नेंसी ने 22 मार्च को राजस्थान मे एक समारोह में एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के भाई प्रशांत मोटवानी संग शादी के बंधन में बंधी. यह एक निजी समारोह था. शादी में करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल थे.
एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ के सीजन 1 की पूर्व कंटेस्टेंट प्रियंका शर्मा ने लॉकडाउन के समय ही अपने बेल्जियम बॉयफ्रेंड आद्रियन वेंकीर्सब्लिक से शादी रचाई थी, इसकी जानकारी प्रियंका ने फैंस को 25 मार्च को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी थी.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…