देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे भाई और बिजनेसमैन अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी भी बेहद शानदार जिंदगी जीते हैं. बॉलीवुड की 70 80 दर्शक की पॉपुलर एक्ट्रेस टीना मुनीम ने लाखों दिलों पर राज किया है. अनिल अंबानी से शादी करने के टीना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी लेकिन आज वो बेहद लग्जीरियस लाइफ जीती है.
टीना अंबानी अपने दोनों बेटों जय अनमोल, जय अंशुल अंबानी और सास कोकिलाबेन अंबानी के साथ 5000 करोड़ के खूबसूरत घर में रहती हैं. टीना अंबानी का घर मुंबई के बांद्रा में पाली हिल इलाके में नर्गिस दत्त रोड़ पर स्थित है, टीना के घर का नाम अडोब है. ये घर 66 मीटर ऊंची है और 10 हज़ार स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है. इस बिल्डिंग में 17 मंजिला है. टीना के इस घर में, प्राइवेट गार्डन एरिया, जिम एरिया, एंटरटेनमेंट ज़ोन, होम थियेटर और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं. इसके सिवा घर की छत पर एक हेलीपैड भी बनाया गया है.
अनिल अंबानी ने पत्नी टीना अंबानी को उनके जन्मदिन पर एक लग्जरी याच गिफ्ट दिया था। इसकी कीमत लगभग 400 करोड़ रुपये है. वही इस याट का नाम टीना और अनिल के पहले दो अक्षरों को मिलाकर टीयान रखा गया है. वही टीना के पास पर्सनल जेट है जिसकी कीमत करीब 73 मिलियन डॉलर है. इसके साथ ही टीना के पास 55 लाख से अधिक का बिरकिन बैग है जो हरमेस ब्रांड का है, अक्सर टीना अपने इस बैग को फ्लॉन्ट करती दिखती है. वही टीना को जूलरी और कार का काफी शौक है.
टीना अंबानी ने 31 साल की उम्र में साल 1991 में बिजनेसमैन अनिल अंबानी से शादी रचाई थी. अनिल से शादी करने से पहले टीना का नाम देव आनंद, राजेश खन्ना और संजय दत्त से जुड़ चुका है हालांकि टीना ने शादी के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था, लेकिन अपने 10 साल के करियर में टीना ने 35 सफल फिल्मों में अभिनय करके अपनी खास पहचान बनाई है. अभिनय छोड़ने के बाद टीना ने अंबानी परिवार के बिजनेस को संभाला है साल 2010 में टीना रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बन गई थी. वही टीना और अनिल के दो बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…