बॉलीवुड की 70 80 दर्शक की पॉपुलर एक्ट्रेस टीना मुनीम ने लाखों पर पर राज किया है. टीना मुनीम को अब टीना अंबानी के नाम से जाना जाता है. तो आइये आज जानते है टीना मुनीम का टीना अम्बानी बनने तक का सफर.
टीना अंबानी का जन्म 11 फरवरी 1955 को गुजराती परिवार में हुआ था। बचपन से ही टीना फिल्मी दुनिया की ओर आकर्षित थी. टीना ने स्नातक की पढ़ाई जय हिंद कॉलेज से की है.
बचपन से एक्ट्रेस बनने के सपने देखने वाली टीना अंबानी का ये सपना बेहद जल्द सच हो गया था. टीना ने महज 21 साल की उम्र में साल 1978 में फिल्म देश- परदेश के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में देव आनंद उनके अपोजिट थे. टीना को फिल्मों में काफी सफलता मिली थी. टीना को उस समय में सुपरस्टार के रूप में देखा जाता था.
टीना ने लूटमार, मनपसंद, रॉकी, सौतन, कर्ज जैसी कई हिट फिल्मों में अपना शानदार प्रदर्शन किया है. बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्में देने के बाद अब टीना फिल्मी दुनिया से दूर है. टीना ने शादी के बाद से ही फ़िल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी.
टीना अंबानी ने 31 साल की उम्र में साल 1991 में बिजनेसमैन अनिल अंबानी से शादी रचाई थी. अनिल से शादी करने से पहले टीना का नाम देव आनंद, राजेश खन्ना और संजय दत्त से जुड़ चूका है हालाँकि टीना ने शादी के बाद बॉवीवुड को अलविदा कह दिया था, लेकिन अपने 10 साल के करियर में टीना ने 35 सफल फिल्मों में अभिनय करके अपनी खास पहचान बनाई है. वही टीना और अनिल के दो बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…