बॉलीवुड ऐक्ट्रिस आलिया ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए ‘आरआरआर’ के अपने लुक की एक झलक दिखाई है. देखने में यह एक मंदिर लग रहा है, क्योंकि आलिया एक मूर्ती के सामने बैठी हैं, जो कि मां सीता की प्रतिमा है.
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा खुलकर जोमैटो डिलिवरी बॉय के सपोर्ट में आ गई हैं। परिणीति ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, ‘जोमैटो इंडिया प्लीज सच्चाई का पता लगाएं और सच को सार्वजनिक रूप से रखे। अगर वह जैंटलमैन निर्दोष है (जैसा कि मुझे लगता है), उस महिला को सजा दिलाने में प्लीज हमारी मदद करें। यह अमानवीय, शर्मानक और दिल तोड़ देने वाला है…प्लीज मुझे बताएं कि मैं किस तरह से मदद कर सकती हूं।’
हाल ही में एरिका ब्लू मोनोकिनी में पूल किनारे कातिलाना फोटोशूट करवाती दिखी. इन तस्वीरों मे एरिका का हॉट फिगर फैन्स को दिवाना बना रहा है. एरिका फर्नांडिस की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हुई. फैन्स कमेन्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे.
आलिया भट्ट अपनी दोस्त की शादी को अटेंड करने जयपुर पहुची हैं। यहां उन्होंने ‘गेंदा फूल पर किया शानदार डांस किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने जा रही है. जल्द ही जुलाई 2021 में गीता अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगे. गीता बसरा ने इससे पहले 27 जुलाई, 2016 को बेटी को जन्म दिया था, बेटी का नाम हिनाया है. बसरा ने भज्जी के साथ अपनी कई तसवीरें शेयर की और बताया कि वो एक बार फिर से माता-पिता बनने वाली हैं. गीता बसरा ने तसवीरों के साथ लिखा Coming soon.. July 2021. फैंस और फ्रेंड्स दोनों को खूब बधाई दे रहे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…