बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले है. फिल्म का नाम द आर्चीज है. वही ख़बरों की माने तो इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और दिवंगत ऐक्ट्रिस श्री देवी की बेटी खुशी कपूर भी अपना डेब्यू करने वाली है.
फिल्ममेकर ऐश्वर्या रजनीकांत सात सालों के बाद कमबैक करने जा रहीं हैं. ऐश्वर्या अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहती थी जिस वजह से उन्होंने फ़िल्मों से ब्रेक लिया अब उनके बच्चे बड़े हो गए हैं जिसके चलते वो अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ओ साथी चल से वापसी करने वाली है.
आईपीएल के पहले कमिश्नर ललित मोदी पर फिल्म बनने वाली हैं. फिल्म ’83’ और फिल्म ‘थलाइवी’ के प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदूरी इस फिल्म को बनाने वाले है. मशहूर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार की ललित मोदी पर लिखी किताब पर फिल्म आधारित होगी। वही उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म में ललित मोदी और उनके आईपीएल से जुड़े विवादों को दिखाया जाएगा.
टीवी सीरियल ‘मधुबाला’ से घर-घर में फेमस हुए विवियन डीसेना जल्द ही दूसरी शादी करने वाले है. विवियन ने पिछले साल अपनी पत्नी वाहबिज दोराबजी से तलाक लिया थे। वही अब वो मिस्र की पूर्व जर्नलिस्ट नूरन अली को डेट कर रहे हैं और उनसे जल्द ही शादी करने के बारे में सोच रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी लंबे समय से फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन अब 26 सालों के बाद वो वापसी करने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंदाकिनी एक म्यूजिक वीडियो के जरिए वापसी करेंगी जिसमें उनके बेटे रब्बिल ठाकुर भी नजर आएंगे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…