ईडी के सामने पेश हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन
बहुचर्चित पनामा पेपर्स लीक मामले में बच्चन परिवार की बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन सोमवार को ईडी दफ्तर पहुंची। यहां उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ करीब पांच घंटे तक चली। इसके बाद ऐश्वर्या ईडी दफ्तर से रवाना हो गईं। ईडी ने उन्हें इससे पहले तीन बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। पनामा पेपर्स मामले की लंबे समय से जांच चल रही है.
अरमान कोहली की जमानत याचिका फिर खारिज
ड्रग्स मामले में फंसे अरमान कोहली की जमानत याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिर खारिज कर दी। 25 अक्बतूर को अरमान की तरफ से जमानत याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया। दरअसल, एनसीबी को अरमान कोहली के जुहू स्थिति घर से छापेमारी के दौरान कुछ मात्रा में ड्रग्स बरामद हुए थे। जिसके बाद ड्रग्स रखने के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था.
रैपर डैरेल कैल्डवेल की चाकू से गोदकर हत्या
रैपर डैरेल कैल्डवेल की लॉस एंजेलिस में संगीत समारोह के दौरान विवाद के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वह महज 28 साल के थे। उन्हें ड्रेको द रूलर के नाम से भी जाना जाता था।
सलमान खान ने बजरंगी भाईजान फिल्म के सीक्वल की घोषणा की
सलमान खान की सबसे हिट फिल्मों में से एक फिल्म बजरंगी भाईजान का सीक्वल लंबे वक्त से चर्चा में है। दो दिन पहले 19 दिसंबर को आरआरआर के प्रमोशन इवेंट में सलमान खान ने फिल्म के सीक्वल का आधिकारिक ऐलान कर दिया। इसकी कहानी एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र लिखेंगे।
कार्तिक आर्यन ने खत्म किया शहजादा का दिल्ली शेड्यूल
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग तेज गति से खत्म करने को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। कार्तिक लगातार एक के बाद एक मूवी की शूटिंग को पूरा कर नए प्रोजेक्ट की ओर निकल पड़ते हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी फिल्म शहजादा के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग को पूरा कर लिया है.