Today's Bollywood News 5 January 2021
इसी महीने मां बनने जा रहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का जिम करते हुए वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अनुष्का शर्मा ट्रेड मिल पर दौड़ लगाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपना यह वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपने शादी की खुशखबरी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की. अली अब्बास ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अपनी वाइफ का हाथ थामें हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सिर्फ अपनी वाइफ का हाथ थामे हुए अली के हाथ की तस्वीर ही है, दोनों का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. तस्वीर के साथ अली ने कैप्शन में लिखा- ‘बिस्मिल्लाह.’ उन्हें बॉलीवुड से भी ढेर सारे सेलिब्रिटीज ने विश किया फैंस जोड़ी को खूब बधाई दे रहे।
हाल ही में कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वह अपनी बहन इसाबेल कैफ संग बैठी नजर आ रही थीं। दोनों ने ही स्वेटर पहना हुआ था और कैटरीना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में ‘सीक्वेंस माफिया’ लिखा था। सामने कांच के ग्लास में विक्की कौशल की फोटो आ गई, जिसका अहसास कैटरीना कैफ को कुछ देर बाद हुआ। उन्होंने तुरंत वह फोटो डिलीट कर दी, लेकिन तब तक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए ऐसी चर्चा है कि वह फिल्म ‘धूम 4’ में विलेन का किरदार निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई जाएगी। फैन्स इस स्टाइलिश एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो चुका है। खबरों के मुताबिक, दीपिका इस फिल्म में लेडी खलनायक की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
आदर जैन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सोलो फोटो शेयर की है जिसमें वे हाथ में रोविंग पैडल लिए नजर आ रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने नए साल के मौके पर लिखा- ”2021 की लहरों पर सवार”. इसपर तारा सुतारिया ने लिखा- ‘मुझे भी अपने साथ ले चलो’. तारा ने इस कमेंट के साथ हार्ट इमोजी भी डाला है. कमेंट फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…