बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर लोगों के बीच पसंद की जाती है. कियारा के इसी बेस्ट ड्रेसिंग सेंस की वजह से हम आपको उनके 10 ऐसे आउटफिट्स के बारे में बताएंगे. जिन्हें आप नवरात्रि सीजन में गरबे के लिए कॉपी कर सकते हैं. आइए जानते हैं. कियारा के 10 बेस्ट इंस्पेयरिंग लुक.
पिंक कलर लहंगा(pink lehenga )
यदि आप गरबा में पिंक कलर का लहंगा ट्राई करना चाहते हैं.तो आप कियारा आडवाणी का ये लुक ट्राई कर सकते हैं.
ब्लैक एंड व्हाइट लहंगा(black and white lehenga)
यदि आप ओडनरी लुक लेना चाहते हैं. तो कियारा का ये ब्लैक एंड व्हाइट लहंगा आपके लिए परफैक्ट है. इसमें आपको नवरात्रि गरबा के लिए क्लासी लुक भी मिल जायेगा.
पेस्टल कलर लहंगा(pastel color lehenga)
आप पेस्टल कलर पहनना पसंद करते हैं.तो कियारा का ये लुक आप कॉपी कर सकते हैं. आप इस आउटफिट्स को लेयर्ड चोकर और चूड़ियों के साथ पेयर कर सकते हैं.
ब्लैक लहंगा(black lehenga)
आप चाहतें हैं की इस बार आप गरबे में लहंगा ही ट्राई करें. पर वो ज्यादा हैवी न हो.और न ही उसमें ज्यादा वर्क किया गया हो.तो आप कियारा का ये आउटफिट्स ट्राई कर सकतें हैं. इसके साथ आप स्टेटमेंट ईयररिंग्स या नेकलेस कैरी कर सकते हैं.
रेड लहंगा(Red lehenga)
फेस्टिव सीजन में रेड कलर सभी का फैवरेट होता है. आपको यदि नवरात्रि में रेड कलर का लहंगा पहनना है.तो आप कियारा ये आउटफिट्स कॉपी कर सकते हैं.
व्हाइट लहंगा(white lehenga)
आपको इस बार नवरात्रि में व्हाइट कलर का लहंगा पहनकर गरबा करना है.तो कियारा का ये आउटफिट्स आपके लिए बेस्ट है.
गोल्डन लहंगा(golden lehenga)
यदि आप गोल्डन लहंगा पहनना चाहते हैं.तो कियारा का ये लुक नवरात्रि में आपके लिए बेस्ट रहेगा.इस लुक के साथ आप हैवी ज्वैलरी कैरी करेंगी.तो आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगी
साड़ी लुक(kiara saree look)
आप गरबा के लिए लहंगे की जगह साड़ी देख रहे हैं. और आपको इसमें हटके दिखना है.तो आप कियारा का ये साड़ी लुक ट्राई कर सकते हैं. इसमें आपको गरबा करने में भी कंफर्ट महसूस होगा.
शरारा सूट(sharara suit)
इस नवरात्रि आप लहंगे और साड़ी से हटके कुछ ट्राई करना चाहते हैं.तो आप कियारा का ये शरारा आउटफिट कॉपी कर सकते हैं. इसमें आप सिंपल आउटफिट्स के साथ यूनिक भी लगेंगे. और आपको ज्यादा हैवी ज्वैलरी कैरी करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
जंपसूट(jumpsuit)
इस नवरात्रि यदि आप इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स ट्राई करना चाहतें है.तो कियारा का ये आउटफिट्स आपके लिए बेस्ट है.तो कियारा का ये आउटफिट्स आपके लिए बेस्ट है. इसमें आपको ट्रेडिशनल कल्चर के साथ साथ वेस्टर्न कल्चर का कॉम्बिनेशन भी मिल जायेगा.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…