अपने टेलीविज़न शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभा कर लाखो दिलो में जगह बना लेने वाली हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कांन्स में हिना का अंदाज़ बहुत ही शानदार था जब वह फेस्टिवल के दूसरे दिन रेड कारपेट पैर उत्तरी तो सबकी निगाहे उनपर ही टिक गई।
हिना ने इंटरनेशनल डिजाइनर जायद नाकड़ (Ziad Nakad) के कलेक्शन का एक खूबसूरत हैवी एम्बेलिश्ड डीप नेक ग्रे गाउन पहना हुआ था जो बैक साइड से डीप V शेप में था। इस ड्रेस का खास आकर्षण था स्लीव्स का लॉन्ग ट्रैन के रूप में होना। एस्सेसरीज में उन्होंने सिर्फ कानो में Azotiique by Varun Raheja के कलेक्शन ने छोटे सेईयररिंग्स एयरिंग पहने थे अपने लुक को हिना ने पीच कलर की न्यूड लिपस्टिक से पूरा किया था। उन्होंने अपने बालों का बन बनाया हुआ था और कुछ घुंघराली लटें उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थीं।
रेड कारपेट पर वॉक करते हुए हिना खान फोटोग्राफर्स को अपनी प्यारी से मुस्कान के साथ अलग अलग पोज़ देते हुए बहुत ही खूबसूरत और कॉंफिडेंट लग रही थी।
14 से 25 मई के बीच हो रहे 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिना रेड कारपेट डेब्यू के अलावा इंडिया पवेलियन की प्रवक्ता के तौर पर भी दिखाई देंगी। इसके साथ वे अपनी फिल्म ‘लाइन्स’ का फर्स्ट लुक भी लॉन्च करेंगी, जो कारगिल वॉर के बैकड्रॉप पर बेस्ड है।
खुद हिना ने भी अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें वो वहां मौजूद कैमरामैनस को पोज दे रही थी। फोटो शेयर करते हुए हिना ने लिखा है, #Cannes2019 ये सिर्फ एक तस्वीर नहीं बल्कि भगवाना का इशारा है। #Cannes2019 The picture is just not “a” picture. #GodsSign
कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन हिना ने एक लेवेंडर कलर की Armine Ohanyan की एक स्टाइलिश मैक्सी ड्रेस कैरी की। कॉलर वाली इस बटन डाउन मैक्सी ड्रेस में चेक्स डिटेलिंग है और मिडिल में ब्लैक बेल्ट दिया गया है।
कानो में लॉन्ग एयरिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ हिना ने न्यूड लिपस्टिक लगाई। हेयरस्टाइल की अगर बात करें तो उन्होंने अपने पूरे बालों को हाई बन में बांधा है। उन्होंने स्ट्रेपी हील्स से अपने लुक को पूरा किया है। हिना ने अपने इस लेवेंडर लुक की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की। फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है।सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जम कर तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- तबाही मचा दी आपने तो । वहीं बहुत सारे यूजर्स ने हिना के इस लुक को क्लासी बताया।
कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू से पहले हिना खान फ्रेंच रिवेरा की सड़कों पर एन्जॉय करती नजर आईं और एफिल टावर पर क्वालिटी टाइम स्पेंट किया। उन्होंनेअपने सोशल मीडिया पर अपने लुक्स की फोटोज शेयर की है।
इवेंट के पहले हिना इंटरव्यू सेशन में पिंक कलर का आउटफिट पहना था पिंक टॉप और पैंट के साथ सेम कलर का ब्लेजर केरी किये हुए हिना पिच कलर की हाई हील्स में नजर आई।
टेलीविज़न शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका का किरदार निभा रही हिना ने यह शो छोड़ दिया हे और कांन्स में आने के पहले अपने आखरी एपिसोड की शूटिंग भी पूरी कर ली है। शो में उनके को स्टार्स ने उनको फेयरवेल भी दिया। हिना के फैंस को उनका कोमोलिका का स्टाइलिश लुक भी काफी पसंद आया। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘लाइन्स’ से डेब्यू कर रहीं हिना ने विक्रम भट्ट की एक अपकमिंग फिल्म भी साइन की है, जिसकी शूटिंग इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी।
हिना अपने बिग बॉस होउसेमेट और बेस्ट फ्रेंड प्रियांक शर्मा के साथ अरिजीत सिंह के म्यूजिक वीडियो रांझणा में नजर आने वाली है।हिना खान के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत ने भी कांन्स रेड कारपेट पर अपने जलवे बिखेरे।
और भी ताज़ा तरीन वीडियोस के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…