टीवी पर कई सारे बच्चे कृष्ण का किरदार निभा चुके है उनमे से कुछ ने तो यह रोल इस तरह निभाया की दर्शको की दिल में घर कर गए इन्ही में से एक 2008 में सीरियल ‘जय श्री कृष्ण’ में भगवान कृष्ण का रोल कर चुकीं धृति भाटिया है। श्री कृष्ण का रोल निभा चुकी धृति को लोग उस समय लड़का समझते थे मगर असल में वह एक लड़की है जब उन्होंने यह रोल किया तब धृति महज ढाई साल की थीं और उनकी मासूमियत और नटखट अदाओं को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते थे।
इस सीरियल को रामानंद सागर के बेटे मोती सागर ने बनाया था। इस शो से धृति की फैन फोलोविंग इतनी बढ़ी की लोग उन्हें रियल कृष्ण तक मानने लगे थे। उस शो के दौरान हालांकि धृति की उम्र काफी कम थी पर उन्हें उस वक्त की काफी बाते याद है वह बताती है “शो के वक्त मैं बहुत छोटी थी। लेकिन मुझे याद है कि कैसे लोग भक्ति भाव से सेट पर आते थे। वे मुझे असल भगवान की तरह ट्रीट करते थे। ईमानदारी से कहूं तो आज भी मुझसे कई फैन्स पूछते हैं कि कहीं मैं सच में भगवान कृष्ण तो नहीं हूं।”फेम और पॉपुलैरिटी के अलावा, उस शो ने मुझे काफी पॉजिटिविटी दी है। 8 साल हो चुके हैं, लेकिन मैं आज भी इस्कॉन मंदिर जाती हूं। सप्ताह में एक बार मैं वहां जाकर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद जरूर लेती हूं।”
इस सीरियल के बाद धृति कई सीरियल में नजर आईं। जिसमें ‘डोन्ट वरी चाचू’ , ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ और ‘माता की चौकी’ शामिल है।
धृति अब 14 साल की हो गई हैं और उनके लुक में पहले की अपेक्षा काफी बदलाव आ गया है। हालांकि उनके चेहरे की मासूमियत और मुस्कुराहट अब भी पहले जैसी ही है। धृति अपनी पढ़ाई पर इस वक्त ध्यान दे रही हैं साथ ही उन्हें पिक्चर्स क्लिक करने, डांस और पेंटिंग करने का शौक है। वे क्लासिकल डांस सीख रही हैं।
धृति के पापा गगन भाटिया बिजनेसमैन हैं और मां पूनम कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं।अपने फ्यूचर को लेकर धृति ने हमें बताया, “मैं कोरियोग्राफर बनना चाहती हूं। मेरी मां भी कोरियोग्राफर हैं और मुझे उनकी तरह ही बनना है”।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…