टीवी पर कई सारे बच्चे कृष्ण का किरदार निभा चुके है उनमे से कुछ ने तो यह रोल इस तरह निभाया की दर्शको की दिल में घर कर गए इन्ही में से एक 2008 में सीरियल ‘जय श्री कृष्ण’ में भगवान कृष्ण का रोल कर चुकीं धृति भाटिया है। श्री कृष्ण का रोल निभा चुकी धृति को लोग उस समय लड़का समझते थे मगर असल में वह एक लड़की है जब उन्होंने यह रोल किया तब धृति महज ढाई साल की थीं और उनकी मासूमियत और नटखट अदाओं को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते थे।
इस सीरियल को रामानंद सागर के बेटे मोती सागर ने बनाया था। इस शो से धृति की फैन फोलोविंग इतनी बढ़ी की लोग उन्हें रियल कृष्ण तक मानने लगे थे। उस शो के दौरान हालांकि धृति की उम्र काफी कम थी पर उन्हें उस वक्त की काफी बाते याद है वह बताती है “शो के वक्त मैं बहुत छोटी थी। लेकिन मुझे याद है कि कैसे लोग भक्ति भाव से सेट पर आते थे। वे मुझे असल भगवान की तरह ट्रीट करते थे। ईमानदारी से कहूं तो आज भी मुझसे कई फैन्स पूछते हैं कि कहीं मैं सच में भगवान कृष्ण तो नहीं हूं।”फेम और पॉपुलैरिटी के अलावा, उस शो ने मुझे काफी पॉजिटिविटी दी है। 8 साल हो चुके हैं, लेकिन मैं आज भी इस्कॉन मंदिर जाती हूं। सप्ताह में एक बार मैं वहां जाकर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद जरूर लेती हूं।”
इस सीरियल के बाद धृति कई सीरियल में नजर आईं। जिसमें ‘डोन्ट वरी चाचू’ , ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ और ‘माता की चौकी’ शामिल है।
धृति अब 14 साल की हो गई हैं और उनके लुक में पहले की अपेक्षा काफी बदलाव आ गया है। हालांकि उनके चेहरे की मासूमियत और मुस्कुराहट अब भी पहले जैसी ही है। धृति अपनी पढ़ाई पर इस वक्त ध्यान दे रही हैं साथ ही उन्हें पिक्चर्स क्लिक करने, डांस और पेंटिंग करने का शौक है। वे क्लासिकल डांस सीख रही हैं।
धृति के पापा गगन भाटिया बिजनेसमैन हैं और मां पूनम कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं।अपने फ्यूचर को लेकर धृति ने हमें बताया, “मैं कोरियोग्राफर बनना चाहती हूं। मेरी मां भी कोरियोग्राफर हैं और मुझे उनकी तरह ही बनना है”।
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…