कृष्ण का रोल कर फेमस हुई थी धृति भाटिया, 11 साल बाद करने लगी है ये काम

Dhriti Bhatia web

टीवी पर कई सारे बच्चे कृष्ण का किरदार निभा चुके है उनमे से कुछ ने तो यह रोल इस तरह निभाया की दर्शको की दिल में घर कर गए इन्ही में से एक 2008 में सीरियल ‘जय श्री कृष्ण’ में भगवान कृष्ण का रोल कर चुकीं धृति भाटिया है। श्री कृष्ण का रोल निभा चुकी धृति को लोग उस समय लड़का समझते थे मगर असल में वह एक लड़की है जब उन्होंने यह रोल किया तब धृति महज ढाई साल की थीं और उनकी मासूमियत और नटखट अदाओं को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते थे।

Dhriti Bhatia

इस सीरियल को रामानंद सागर के बेटे मोती सागर ने बनाया था। इस शो से धृति की फैन फोलोविंग इतनी बढ़ी की लोग उन्हें रियल कृष्ण तक मानने लगे थे। उस शो के दौरान हालांकि धृति की उम्र काफी कम थी पर उन्हें उस वक्त की काफी बाते याद है वह बताती है “शो के वक्त मैं बहुत छोटी थी। लेकिन मुझे याद है कि कैसे लोग भक्ति भाव से सेट पर आते थे। वे मुझे असल भगवान की तरह ट्रीट करते थे। ईमानदारी से कहूं तो आज भी मुझसे कई फैन्स पूछते हैं कि कहीं मैं सच में भगवान कृष्ण तो नहीं हूं।”फेम और पॉपुलैरिटी के अलावा, उस शो ने मुझे काफी पॉजिटिविटी दी है। 8 साल हो चुके हैं, लेकिन मैं आज भी इस्कॉन मंदिर जाती हूं। सप्ताह में एक बार मैं वहां जाकर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद जरूर लेती हूं।”

इस सीरियल के बाद धृति कई सीरियल में नजर आईं। जिसमें ‘डोन्ट वरी चाचू’ , ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ और ‘माता की चौकी’ शामिल है।

Dhriti Bhatia

धृति अब 14 साल की हो गई हैं और उनके लुक में पहले की अपेक्षा काफी बदलाव आ गया है। हालांकि उनके चेहरे की मासूमियत और मुस्कुराहट अब भी पहले जैसी ही है। धृति अपनी पढ़ाई पर इस वक्त ध्यान दे रही हैं साथ ही उन्हें पिक्चर्स क्लिक करने, डांस और पेंटिंग करने का शौक है। वे क्लासिकल डांस सीख रही हैं।

धृति के पापा गगन भाटिया बिजनेसमैन हैं और मां पूनम कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं।अपने फ्यूचर को लेकर धृति ने हमें बताया, “मैं कोरियोग्राफर बनना चाहती हूं। मेरी मां भी कोरियोग्राफर हैं और मुझे उनकी तरह ही बनना है”।

Related posts

Leave a Comment