टीवी की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका का किरदार निभा कर घरघर में मशहूर हुई थी. उर्वशी आज यानि 9 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रही है. उर्वशी ने 16 साल की उम्र में शादी की थी लेकिन 18 साल की उम्र में वो अपने पति से अलग हो गयी थी पति से उर्वशी जब अलग हुई तब वो माँ बनने वाली थी. उर्वशी ने महज 19 साल की उम्र में दो जुड़वाँ बेटों को जन्म दिया था. सिंगल मॉम बनकर उर्वशी ने अपने बेटों को अकेले ही पाला है. उर्वशी ही नहीं बल्कि उर्वशी के सिवा भी कई एक्ट्रेस ऐसी है जो कम उम्र में माँ बनी है. तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन सी एक्ट्रेस शामिल है.
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक मानी जाती थी। डिंपल ने 16 साल की उम्र में साल 1973 को राजेश खन्ना से शादी की थी वही शादी के क्कुह समय बाद डिंपल ने 17 साल की उम्र में 1973 में ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया था.
टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा के किरदार से पहचान मिली थी. श्वेता तिवारी ने दो शादी की है और वो दो बच्चो की माँ है. श्वेता ने पहली शादी राजा चौधरी से की थी राजा चौधरी से श्वेता की एक बेटी है. जब श्वेता पहली बार माँ बनी थी तब वो सिर्फ 21 साल की थी. जिसके बाद साल 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की और एक बेटे को जन्म दिया।
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का नाम बॉलीवुड की कई हेरोइन के साथ जुड़ चूका है लेकिन शाहिद कपूर ने खुद से 12 साल छोटी दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत से अरेंज मरिज की है. शाहिद और मीरा की शादी साल 2015 में हुई थी. दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स है. मीरा ने 22 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी मीशा को जन्म दिया था. इसके बाद साल 2018 में मीरा ने अपने दूसरे बच्चे जैन को जन्म दिया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू सिंह ने बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से अलग पहचान बनाई है. नीतू सिंह ने 1980 में बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर से शादी की थी. शादी के कुछ समय बाद ही नीतू ने 22 साल की उम्र में साल 1980 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. जो कि उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर है. बेटी के जन्म के 2 साल बाद 1982 में नीतू सिंह ने बेटे रणबीर कपूर को जन्म दिया.
एक्टर सैफ अली खान की मां और जबरदस्त एक्ट्रेस रहीं शर्मिला टैगोर भारतीय क्रिकेट टीम के धुंएधार बल्लेबाज नवाब पटौदी से शादी की थी। बता दें कि जब शर्मिला ने सैफ अली खान को जन्म दिया उस वक्त उनकी उम्र 25 साल थी.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…