बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज यानी 24 अप्रैल को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे है. वरुण 24 अप्रैल 1987 को मुंबई में मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के घर में जन्मे थे. बॉलीवुड में वरुण ने 10 साल पहले 2012 में आयी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था. आज के समय में वरुण बॉलीवुड का जाना माना नाम है उन्हें बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा जा चुका है. फिल्मों में आने से पहले वरुण ने करण जौहर की 2010 में आई फिल्म ‘माई नेम इज खान’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करी थी. वरुण के चाहने वाले उनके बारे में सभी बाते जानना पसंद करते है तो आइये आज हम जानते है वरुण धवन की कुल नेटवर्थ कितनी है.
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर वरुण धवन के पास करीब 411 करोड़ की संपत्ति है. वरुण सालाना 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हैं. वरुण फिल्मों से अधिक कमाई करते है फिल्मों के सिवा वरुण टीवी विज्ञापन और ब्रांड के प्रमोशन से भी कमाई करते हैं. वरुण एक फिल्म के लिए 5 से 10 करोड़ रुपये लेते हैं और विज्ञापनों के माध्यम से वो करीब 10 लाख रुपये की हर महीने कमाई करते है. वरुण धवन अपनी पति नताशा संग जुहू में 30 करोड़ की लागत वाले 4 बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं. इससे पहले वो जुहू में ही अपने माता-पिता के साथ रहते थे.
वरुण धवन को गाड़ियों का शौक है उनके कार कलेक्शन में 88 लाख की मर्सिडीज बेंज 350D, मर्सिडीज बेंज E220D और 85 लाख की ऑडी Q7 शामिल है. कारों के सिवा वरुण को बाइक पसंद है उनके पास रॉयल एनफील्ड बुलेट है, जिसकी कीमत 3.7 लाख रुपये हैं. इसके अलावा 13 लाख रुपये की ‘पोलारिस स्पोर्ट्समैन 850’ बाइक भी वरुण के पास है.
वरुण धवन की पर्सनल लाइफ की बात करे तो तो उन्होंने वरुण ने साल 2021 में नताशा दलाल संग सात फेरे लिए थे. दोनों एक दूसरे को तब से जानते है जब वो क्लास 6th में थे. वरुण और नताशा स्कूल फ्रेंड्स थे, लेकिन दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत 12वीं क्लास से हुई थी. एक दूसरे को लम्बे अरसे तक डटे करने के बाद साल 2021 में दोनों ने सात फेरे लिए.
वरुण धवन जल्द ही फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नज़र आएंगे. इस फिल्म में इनकी हीरोइन कियारा आडवाणी होंगी. वरुण कियारा के सिवा फिल्म में नीतू कपूर और अनिल कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। इस के सिवा वरुण हाॅरर काॅमेडी फिल्म भेड़िया में भी नज़र आएंगे इस फिल्म में उनकी को एक्ट्रेस कृति सेनन होंगी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…