विक्की कौशल की एक्टिंग का जलवा तो हम उरी, राज़ी और मसान जैसी फिल्मो में देख ही चुके है लेकिन एक्टिंग के अलावा विक्की में एक और टैलेंट भी है जो स्वतंत्रता दिवस के दिन सामने आया है। विक्की को वीणा बजने का शौक है और वो इसकी ट्रेनिंग भी ले रहे है |
हाल ही में विक्की ने अपना वीणा बजाते हुए एक और वीडियो शेयर किया है जिसके साथ विक्की ने बताया की वो अपने वीणा बजाने की क्लास को मिस कर रहे है । वीडियो के साथ कैप्शन में विक्की ने लिखा है Another one from the lot… an attempt at Raag Yaman. Miss these sessions.
15 अगस्त के दिन भी विक्की ने सफ़ेद कुरता पजामा पहने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमे वो वीणा पर अपनी फिल्म ‘राज़ी’ के गाने ‘ऐ वतन’ सॉन्ग की ट्यून बजाते हुए नजर आ रहे है। विक्की के इस नए टेलेंट की लोग जम कर तारीफ कर रहे है यहाँ तक की मशहूर गायक और संगीतकार शंकर महादेवन जैसे दिग्गजों ने विक्की की इस कला की सराहना की।
विक्की ने उन्होंने वीणा सिखाने वाली मास्टर डा. राधिका वीणा साधिका का आभार भी व्यक्त किया. वहीं, डॉ. राधिका वीणा साधिका ने विक्की कौशल का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया और लिखा,”बेहतरीन विद्यार्थी होने के लिए धन्यवाद विक्की कौशल.”
वर्क फ्रंट की बात करे तो विक्की कारन जोहर की मल्टी स्टारर फिल्म तख़्त में नजर आने वाले है और इस फिल्म के लिए वो घुड़सवारी भी सिख रहे है। तख्त में विक्की कौशल औरंगजेब का रोल निभा रहे हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…