बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार विक्की कौशल ने आज दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है. लेकिन शोबिज में सक्सेस पाने से पहले वह आर्थिक तंगी का सामना कर चुके हैं. वही विक्की कौशल से पहले भी कई ऐसे बॉलीवुड सेलेब्स है जो पहले आर्थिक तंगी से गुजर चुके है तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन से सेलेब्स शामिल है.
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल का बचपन बेहद गरीबी में गुज़रा है. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान विक्की ने बताया था कि वो 10 बाय 10 की चॉल में पैदा हुए था और उन्हें पड़ोसियों के साथ बाथरूम शेयर करना पड़ता था. विक्की और उनका पूरा परिवार चॉल में रहता था.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी बेहद गरीब परिवार से ताल्लुख रखते थे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता खेती का काम करते थे, लेकिन कर्जे से घिरे रहने के कारण उन्हें अपनी जमीन खोनी पड़ी थी. गरीबी के चलते नवाजुद्दीन की माँ को उनके जेवर तक बेचने पड़े थे, लेकिन नवाजुद्दीन ने संघर्षो को पार कर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई.
पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी अपना बचपन गरीबी में बिताया था. नेहा कक्कड़ ने अपनी मेहनत एवं संघर्ष के दम पर अपने जीवन में यह सफलता हासिल की है और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है लेकिन एक समय ऐसा था जब नेहा के पिता समोसे बेच करके अपने परिवार तो पेट भरते थे. वही पैसे की तंगी कारण नेहा कक्कड़ ने महज 4 साल की उम्र में ही जागरण में गाना शुरू कर दिया था. सारी मुश्किलों का सामना करते हुए भी नेहा कक्कड़ ने संघर्ष कर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई.
बॉलीवुड में अपनी कॉमिक अंदाज़ को लेकर पॉपुलर हुए एक्टर जॉनी लीवर ने भी बेहद गरीबी में बचपन गुजरा है. पैसे के अभाव के कारण जॉनी अपनी पढ़ाई तक पूरी नहीं कर पाए थे वही अपने घर को चलाने के लिए जॉनी सड़कों पर पेपर बेचा करते थे. लेकिन उनके कॉमिक अंदाज ने उन्हें आगे चलकर आइकॉनिक एक्टर बना दिया.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान का बचपन काफी तंगी भरा रहा. कादर जब एक साल के थे तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इसके बाद वे डोंगरी जाकर एक मस्जिद पर भीख मांगते थे. दिन-भर में जो पैसे एक-दो रुपए मिलते उससे उनके घर में चूल्हा जलता था. लेकिन कड़ी मेहनत और संघर्ष कर कादर ने बॉलीवुड में अपनी दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में जगह बनाई.
बॉलीवुड में खलनायक की भूमिका निभा कर अपनी पहचान बनाने वाले गुलशन ग्रोवर भी इस लिस्ट में शामिल है. गुलशन ग्रोवर अपने जीवन में बेहद गरीबी का सामना कर चुका है। विभाजन के दौरान उनका परिवार पाकिस्तान से भारत आया था। एक समय ऐसा भी था जब उनके परिवार के पास खाने तक के पैसे भी नहीं होते थे वही पैसे की कमी के चलते वह कई बार भूखे भी सोये हैं. अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए गुलशन ग्रोवर कोठियों में बर्तन बेचते थे और जिसे बेचकर वे अपने स्कूल की फीस भरा करते थे। गुलशन ने बॉलीवुड में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम है.
बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का बचपन संघर्ष भरा रहा. बटवारे के साल उनके पिता गुजर गए थे जिसके बाद उनकी माँ जगदीप और बाकी बच्चों को लेकर मुम्बई आयी थी. घर चलने के लिए जगदीप की माँ अनाथ आश्रम में खाना बनाती थी. वही मां की मदद के लिए जगदीप ने स्कूल छोड़कर सड़क पर साबुन-कंघी और पतंगें बेचना शुरू कर दिया था. सड़क पर सामान बेचने के दौरान फिल्म मेकर बीआर चोपड़ा से जगदीप की मुलाकात हुई उस समय बी आर चोपड़ा ‘अफसाना’ नाम की फिल्म बना रहे थे। एक सीन के लिए कई बाल कलाकार चाहिए थे जिसमे से एक जगदीप भी थे इसके बाद उनका बाल कलाकार के रूप में फिल्मी करियर शुरू हुआ था.
मिथुन चक्रवर्ती आज भले ही सुपरस्टार है लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उनके काफी संघर्षो को पर करना पड़ा था. मिथुन का बचपन बेहद ही गरीबी में गुजरा है। वही परिवार की हालत को देखते हुए मिथुन चक्रवर्ती नक्सलियों की टोली में भी शामिल हुए थे. गरीबी के कारण मिथुन ने अपने एक भाई को भी खो दिया था. लेकिन उन्होंने अपने संघर्ष से बॉलीवुड में कामयाबी हासिल की.
बॉलीवुड के सबसे सफल कॉमेडियन में से एक राजपाल यादव ने भी अपना बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था. राजपाल यादव छह भाई बहन थे. उनके पिता खेती कर सभी को पालते थे। वही बचपन में स्कूल से निकलने के बाद राजपाल यादव ने दो साल तक कपड़े की फैक्ट्री में टेलरिंग का काम शुरू किया था।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…