Entertainment News

विक्की कौशल से नेहा कक्कड़ तक इन सेलेब्स का गरीबी में बीता बचपन

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार विक्की कौशल ने आज दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है. लेकिन शोबिज में सक्सेस पाने से पहले वह आर्थिक तंगी का सामना कर चुके हैं. वही विक्की कौशल से पहले भी कई ऐसे बॉलीवुड सेलेब्स है जो पहले आर्थिक तंगी से गुजर चुके है तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन से सेलेब्स शामिल है.

विक्की कौशल (Vicky Kaushal)

Vicky Kaushal spent his childhood in poverty

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल का बचपन बेहद गरीबी में गुज़रा है. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान विक्की ने बताया था कि वो 10 बाय 10 की चॉल में पैदा हुए था और उन्हें पड़ोसियों के साथ बाथरूम शेयर करना पड़ता था. विक्की और उनका पूरा परिवार चॉल में रहता था.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)

Nawazuddin Siddiqui spent his childhood in poverty

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी बेहद गरीब परिवार से ताल्लुख रखते थे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता खेती का काम करते थे, लेकिन कर्जे से घिरे रहने के कारण उन्हें अपनी जमीन खोनी पड़ी थी. गरीबी के चलते नवाजुद्दीन की माँ को उनके जेवर तक बेचने पड़े थे, लेकिन नवाजुद्दीन ने संघर्षो को पार कर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई.

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)

Neha Kakkar spent her childhood in poverty

पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी अपना बचपन गरीबी में बिताया था. नेहा कक्कड़ ने अपनी मेहनत एवं संघर्ष के दम पर अपने जीवन में यह सफलता हासिल की है और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है लेकिन एक समय ऐसा था जब नेहा के पिता समोसे बेच करके अपने परिवार तो पेट भरते थे. वही पैसे की तंगी कारण नेहा कक्कड़ ने महज 4 साल की उम्र में ही जागरण में गाना शुरू कर दिया था. सारी मुश्किलों का सामना करते हुए भी नेहा कक्कड़ ने संघर्ष कर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई.

जॉनी लीवर (Johnny Lever)

Johnny Lever spent his childhood in poverty

बॉलीवुड में अपनी कॉमिक अंदाज़ को लेकर पॉपुलर हुए एक्टर जॉनी लीवर ने भी बेहद गरीबी में बचपन गुजरा है. पैसे के अभाव के कारण जॉनी अपनी पढ़ाई तक पूरी नहीं कर पाए थे वही अपने घर को चलाने के लिए जॉनी सड़कों पर पेपर बेचा करते थे. लेकिन उनके कॉमिक अंदाज ने उन्हें आगे चलकर आइकॉनिक एक्टर बना दिया.

कादर खान (kadar Khan)

kadar Khan spent his childhood in poverty

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान का बचपन काफी तंगी भरा रहा. कादर जब एक साल के थे तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इसके बाद वे डोंगरी जाकर एक मस्जिद पर भीख मांगते थे. दिन-भर में जो पैसे एक-दो रुपए मिलते उससे उनके घर में चूल्हा जलता था. लेकिन कड़ी मेहनत और संघर्ष कर कादर ने बॉलीवुड में अपनी दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में जगह बनाई.

गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover)

Gulshan Grover spent his childhood in poverty

बॉलीवुड में खलनायक की भूमिका निभा कर अपनी पहचान बनाने वाले गुलशन ग्रोवर भी इस लिस्ट में शामिल है. गुलशन ग्रोवर अपने जीवन में बेहद गरीबी का सामना कर चुका है। विभाजन के दौरान उनका परिवार पाकिस्तान से भारत आया था। एक समय ऐसा भी था जब उनके परिवार के पास खाने तक के पैसे भी नहीं होते थे वही पैसे की कमी के चलते वह कई बार भूखे भी सोये हैं. अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए गुलशन ग्रोवर कोठियों में बर्तन बेचते थे और जिसे बेचकर वे अपने स्कूल की फीस भरा करते थे। गुलशन ने बॉलीवुड में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम है.

जगदीप (Jagdeep)

Jagdeep spent his childhood in poverty

बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का बचपन संघर्ष भरा रहा. बटवारे के साल उनके पिता गुजर गए थे जिसके बाद उनकी माँ जगदीप और बाकी बच्चों को लेकर मुम्बई आयी थी. घर चलने के लिए जगदीप की माँ अनाथ आश्रम में खाना बनाती थी. वही मां की मदद के लिए जगदीप ने स्कूल छोड़कर सड़क पर साबुन-कंघी और पतंगें बेचना शुरू कर दिया था. सड़क पर सामान बेचने के दौरान फिल्म मेकर बीआर चोपड़ा से जगदीप की मुलाकात हुई उस समय बी आर चोपड़ा  ‘अफसाना’ नाम की फिल्म बना रहे थे। एक सीन के लिए कई बाल कलाकार चाहिए थे जिसमे से एक जगदीप भी थे इसके बाद उनका बाल कलाकार के रूप में फिल्मी करियर शुरू हुआ था. 

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)

Mithun Chakraborty spent his childhood in poverty

मिथुन चक्रवर्ती आज भले ही सुपरस्टार है लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उनके काफी संघर्षो को पर करना पड़ा था. मिथुन का बचपन बेहद ही गरीबी में गुजरा है। वही परिवार की हालत को देखते हुए मिथुन चक्रवर्ती नक्सलियों की टोली में भी शामिल हुए थे. गरीबी के कारण मिथुन ने अपने एक भाई को भी खो दिया था. लेकिन उन्होंने अपने संघर्ष से बॉलीवुड में कामयाबी हासिल की.

राजपाल यादव (Rajpal Yadav)

Rajpal Yadav spent his childhood in poverty

बॉलीवुड के सबसे सफल कॉमेडियन में से एक राजपाल यादव ने भी अपना बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था. राजपाल यादव छह भाई बहन थे. उनके पिता खेती कर सभी को पालते थे। वही बचपन में स्कूल से निकलने के बाद राजपाल यादव ने दो साल तक कपड़े की फैक्ट्री में टेलरिंग का काम शुरू किया था।

इन सुपरस्टार्स का बेहद गरीबी में बीता बचपन
Akansha Sharma

Recent Posts

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) आज…

1 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े

आज का तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope) (जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है) आज…

1 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल पढ़े

आज का कर्क राशिफल (Cancer Daily Horoscope) (जिनका नाम ही,हु,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो से शुरू होता है) इस…

1 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का मेष राशिफल, वृषभ राशिफल और मिथुन राशिफल पढ़े

आज का मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope) (जिनका नाम चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ से शुरू होता है) यदि…

1 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 24 अप्रैल 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) इस…

1 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 24 अप्रैल 2024 का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े

आज का तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope) (जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है) यदि…

1 सप्ताह ago