टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का 11 जनवरी को माता पिता बने था. अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसकी जानकारी विराट कोहली ने फैंस के साथ शेयर की. अनुष्का विराट की बेटी के जन्म के बाद से ही फैंस उनकी बेटी की झलक देखने के लिए काफी बेसब्र थे, वही कुछ समय पहले फैंस के साथ अनुष्का ने एक फोटो शेयर कर अपनी बेटी का नाम बताया था. अभी हाल ही में Women’s डे पर विराट ने अपनी बेटी और अनुष्का के साथ फोटो पोस्ट की है.
विराट कोहली ने Women’s डे के खास मौके पर पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका की पिक शेयर की. इस तस्वीर में अनुष्का बेबी गर्ल को गोद में लिए नजर आई लेकिन बेबी वामिका का चेहरा नज़र नहीं आया. तस्वीर शेयर कर विराट ने बेहद प्यारा मैसेज भी लिखा: ‘बच्चे का जन्म देखना रीढ़ की हड्डी हिला देने जैसा है. एक इंसान के लिए अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक अनुभव हो सकता है. इस चीज को देखने के बाद, आप महिलाओं की असली ताकत और दिव्यता को समझते हैं और ये समझते हैं कि भगवान ने उनके अंदर जीवन क्यों बनाया है. यह इसलिए है क्योंकि वे हम लोगों की तुलना में अधिक मजबूत हैं. मेरी जिंदगी की सबसे करुणामयी और मजबूत महिला को महिला दिवस की बधाई. इसके साथ ही अपनी मां की तरह बनने वाली बेटी को भी शुभकामनाएं. दुनिया की सभी अद्भुत महिलाओं को भी महिला दिवस की शुभकामनाएं.’ विराट की शेयर कि यह पिक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
आपको बतादें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बीते साल अगस्त के महीने में फैन्स को पैरंट्स बनने की खबर दी थी। 11 जनवरी को उनकी बेटी का जन्म हुआ था। विराट और अनुष्का ने बेटी को वामिका नाम दिया है। प्रेग्नेंसी के दौरान अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दोनों अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखा चाहते है इसलिए उन्होंने बेटी के जन्म के बाद ही सभी फोटोग्राफर्स से फोटो न लेने की अपील की थी और सोशल मीडिया पर लिखा था कि, ‘उम्मीद है आप लोग हमारी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे.’
विराट और अनुष्का देश की सबसे चर्चित और पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। आपको बता दे दोनों की मुलाकात एक शैम्पू के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी। लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट करने फिर अलग होने और फिर साथ आने के बाद दोनों 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी के बंधन में बंधे थे।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…