Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actress Munmun Dutta apologises for using casteist slur
दर्शको के पसंदीदा टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता इन दिनों मुश्किल में घिरी नज़र आ रही है. मुनमुन ने सोशल मीडिया पर लोगो का गुस्सा इतना बढ़ा दिया की सोशल मीडिया पर लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस के इंटरैक्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया. जिसमे उन्होंने कुछ ऐसे शब्द बोल दिया जिसके बाद लोगो का गुस्सा मुनमुन पर फूट पड़ा. वीडियो में मुनमुन ने कहा कि- लिप टिंट को हल्का सा ब्लश की तरह लगा लिया है ताकि मैं सुंदर दिखू मुझे यूट्यूब पर भी आना है इसी दौरान मुनमुन ने एक अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि मैं ऐसी नहीं लग्न चाहती. बस इसके बाद से ही लोग उनपर बरसने लगे और मुनमुन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
लोगो ने मुनमुन को जातिसूचक गाली देने के लिए खूब खरी खोटी सुनाई और, उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. वही एक यूजर ने मुनमुन पर SCSTAct के तहत मुकदमा चलने की मांग की. जिसके बाद से #ARRESTMUNMUNDUTTA ट्रेंड करने लगा.
हालांकि, अपनी गलती का एहसास होते ही मुनमुन ने यह वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया और लोगो से माफी भी मांगी. माफी मांगते हुए मुनमुन ने एक ब्यान जारी किया जिसमे उन्होंने लिखा: ‘यह एक वीडियो के संदर्भ में है जिसे मैंने कल पोस्ट किया था, जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है। यह अपमान, धमकी या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था। मेरी भाषा के अवरोध के कारण, मुझे सही मायने में शब्द का मतलब नहीं पता था। एक बार जब मुझे इसका मतलब पता चला तो मैंने तुरंत उस पार्ट को हटा दिया।’
इसके आगे मुनमुन ने लिखा: ‘मेरा जाति, पंथ या लिंग से हर एक व्यक्ति के लिए अत्यंत सम्मान है और समाज या राष्ट्र में उनके अपार योगदान को मैं स्वीकार करती हूं। मैं ईमानादारी से हर एक व्यक्ति से माफी मांगना चाहती हूं और मुझे उसके लिए खेद है।’
आपको बता दें कि मुनमुन पिछले 10 साल से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की हिस्सा रही हैं। जहां उन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…