Yami Gautam to Priyanka Chopra, these actresses completed their marrige look by Wore treditional thing From family
शादी हर किसी के जीवन में बहुत महत्व रखती है आम लड़की हो या बॉलीवुड एक्ट्रेस हर लड़की अपनी शादी में बेहद खूसबूरत और खास दिखना चाहती है. बॉलीवुड सेलेब्स अपनी शादियों में कपड़े और वेन्यू में कई लाखों करोड़ो रुपए लगा देते है. वही कई सेलेब्स ऐसे है जो अपनी शादी में खुदकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए खानदान से जुड़ी चीजों का इस्तेमाल करती है. कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां है जिन्होंने अपनी शादी में अपने या अपने पति के खानदान से जुड़ी खास चीज पहने नजर आईं थी. तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन सी एक्ट्रेस शामिल है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने 4 मई को फिल्म निर्देशक आदित्य धर संग सात फेरे लिए है. अपनी शादी में यामी बेहद ही खूबसूरत लग रही थी और इसकी वजह है उनका ट्रेडिशनल टच. यामी ने अपनी शादी में अपनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनी थी, यामी ने अपनी नानी की चुनरी ओढ़ी ही इसके साथ ही यामी ने अपनी दादी की नथ पहनके अपना वेडिंग लुक पूरा किया था. वही आपको बतादे कि यामी ने अपना मेकअप खुद से किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी की थी. प्रियंका और निक ने क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी. अपनी क्रिश्चियन वेडिंग में प्रियंका ने खास गाउन पहना था जिसका वेल 75 फूट लंबा था वही इस गाउन में 8 स्पेशल वर्ड और फ्रेज थे. प्रियंका के इस गाउन में निक जोनस की मां के वेडिंग गाउन का भी इस्तेमाल किया गया था जिससे ये गाउन और भी खास होगया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने एक्टर अंगद बेदी से गुपचुप शादी रचाई थी. शादी में नेहा गुलाबी रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थी. नेहा और अंगद की शादी वाले दोनों ने एक दूसरे को खास अंगूठी पहनाई थी. यह अंगूठी बेदी परिवार की खास अंगूठी है जिसे हर पीढ़ी को दिया जाता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने एक्टर रणवीर शौरी संग शादी रचाई थी. कोंकणा ने अपनी शादी में अपनी दादी के गहने पहने थे. और दुल्हन बनी कोंकणा बेहद खूबसूरत लग रही थी. आपको बता दे कि कोंकणा और रणवीर शादी के कुछ समय बाद ही एक दूसरे से अलग हो गए थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान संग साथ फेरे लिए थे. शादी में करीना का नवाबी लुक देखा गया था जो खूब चर्चा में भी रहा था. वही अपनी शादी में करीना ने अपनी सास शर्मिला टैगोर की शादी का जोड़ा पहना हुआ था. जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…