Entertainment News

यामी गौतम से रानी मुखर्जी तक इन एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को अपना जीवन साथी चुना

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म ‘उरी’ के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी रचा ली है. यामी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है. फैन्स को इस खबर से झटका तो लगा ही है लेकिन सभी खुश भी है. ऐसा पहली बार नहीं है यामी गौतम से पहले भी कई एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने फिल्म के डायरेक्टर को अपना जीवन साथी बनाया है.

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने यश चोपड़ा के बेटे और डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी की थी. रानी से पहले भी आदित्य उनका अपनीपहली पत्नी से तलाक हो गया था तो रानी उनकी दूसरी पत्नी है. रानी और आदित्य की एक बेटी है. शादी के बाद रानी बॉलीवुड से दूर है.

उदिता गोस्वामी (Udita Goswami)

बॉलीवुड की कई फिल्मो में नज़र आ चुकी उदिता गोस्वामी ने भी डायरेक्टर से शादी की थी. उदिता ने मलंग एक विलेन जैसी फिल्मे बनाने वाले डायरेक्टर मोहित सूरी से शादी की है. दोनों ने साल 2013 में शादी की थी और फिर साल 2015 में दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बने. उदिता काफी समय से बॉलीवुड से दूर है.

सोनी राजदान (Soni Razdan)

ब्रिटिश एक्ट्रेस सोनी राजदान ने फिल्ममेकर महेश भट्ट से शादी की थी. सोनी महेश की दूसरी पत्नी है, सोनी से शादी करने के लिए मुकेश ने अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया था. सोनी और महेश की दो बेटियां है आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट। आलिया भट्ट बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है.

कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin)

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप को अपने जीवनसाथी के तौर पर चुना था. दोनों देव डी की शूटिंग के दौरान करीब आए थे.अनुराग इस फिल्म के डायरेक्टर थे और कल्कि हीरोइन थीं. दोनों ने 2011 में शादी की लेकिन 2013 में ये अलग रहने लगे और 2015 में दोनों का तलाक हो गया था.

दीप्ति नवल (Deepti Naval)

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक रही दीप्ति नवल ने भी डायरेक्टर को अपने जीवन साथी के रूप में चुना है. दीप्ति नवल ने दिग्गज डायरेक्टर प्रकाश झा से शादी रचाई थी. दोनों काफी लम्बे समय तक साथ रहे लेकिन साल 2002 में दोनों ने तलाक ले लिया था. तलाक के बाद ये दोनों आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते है.

विद्या बालन (Vidya Balan)

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर को अपना हमसफ़र चूका. हालाँकि विद्या सिद्धार्थ की तीसरी वाइफ है. दोनों ने साल 2021 में एक दूसरे से शादी की थी. सिद्धार्थ ने पहली शादी अपने बचपन की दोस्त से की थी. वही सिद्धार्थ को टीवी की एक प्रोडूसर से प्यार हुआ जिससे उन्होंने दूसरी शादी की इसके बाद सिद्धार्थ ने विद्या को अपना हमसफ़र चुना.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago