भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों साउथ सितारों को खूब पसंद किया है. बीते कुछ दिनों में ‘पुष्पा’, ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ जैसे साउथ की बेहतरीन फिल्में रिलीज हुई हैं, जिस से फैंस का ध्यान साउथ इंडस्ट्री की ओर खींच गया है. साउथ के स्टार्स बड़े पर्दे पर तो सुपरस्टार है ही लेकिन असल ज़िंदगी में भी ये सुपरस्टार है. साउथ के सेलेब्स सामाजिक कार्यो में काफी लिप्त रहते है जिससे फैंस इनसे भावनात्मक रूप से काफी जुड़े रहते है. तो आइये आज जानते है साउथ के कौन कौन से अभिनेता सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश के अभिनय के लोग दीवाने है. दर्शक उन्हें उनके अभिनय के लिए काफी पसंद करते है. सिर्फ अभिनय ही नहीं यश अपने सामाजिक कार्यों के चलते भी लोगो के दिलों में बसते है. यश ने साल 2017 में अपनी पत्नी राधिका के साथ मिलकर यश मार्ग फाउंडेशन की शुरुआत की थी. इस संस्था के ज़रिये सबसे पहले कर्नाटक के कोप्पल जिले में पानी की समस्या को दूर किया गया. इस जिले की झीलों की सफाई और सूखा प्रभावित गांवों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए यश ने अपने फाउंडेशन से चार करोड़ रुपये दान किए थे.
साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता महेश बाबू भी अपने अभिनय के सिवा सामाजिक कार्यों के चलते फैंस के दिलों में बसे हुए है. महेश बाबू ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एक-एक गांव गोद लिया हुआ है, इन गांव का नाम सिद्धापुरम और बुर्लीपालेम है. महेश बाबू अपनी कमाई से इन दोनों गांव के लोगों का ध्यान रखते हैं. इसके सिवा, महेश बाबू हील-ए-चाइल्ड नाम की संस्था से जुड़े हुए हैं. यह संस्था उन बच्चों के जीवन को बचाने का काम करती है जिनका परिवार मेडिकल खर्च नहीं उठा पाते है.
नागार्जुन साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल है. अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले नागार्जुन ने हैदराबाद के बाहरी इलाके चेंगींचेरला वन क्षेत्र में स्थित एक जंगल गोद लिया है, यह जंगल 1080 एकड़ में फैला हुआ है. वन क्षेत्र के विकास के लिए नागार्जुन ने मुख्यमंत्री हरिता निधि में 2 करोड़ रुपए भी दान दिए थे.
साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर अल्लू अर्जुन भी इस लिस्ट में शामिल है. आम लोग हो या सेलेब्स सभी के लिए जन्मदिन बेहद खास होता है जन्मदिन के मौके पर अक्सर सेलेब्स को पार्टी करते देखा जाता है. लेकिन अल्लू अर्जुन अपने इस खास दिन को मानसिक रूप से बीमार बच्चों के साथ बिताते हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर वह बच्चों की आर्थिक मदद करते हैं और ब्लड डोनेट करते हैं।
साउथ इंडस्ट्री के दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार इस दुनिया को अलविदा कह चुके है लेकिन उनका अभिनय और उनकी नेकी के लिए वो आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा है. पुनीत ने अपने निधन से पहले 18 सौ बच्चों की शिक्षा, कई गौशालाओं और अनाथालय का जिम्मा उठाया था. इतना ही नहीं निधन से पहले वो अपनी आँखे भी दान करके गए.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…