Entertainment News

ये हैं मोहब्बतें फेम शिरीन मिर्जा को मिला अपना लाइफ पार्टनर, जल्द कर सकती शादी

टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ में ‘सिम्मी भल्ला’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जाता है. वही शिरीन अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है. दरअसल वैलेंटाइन डे पर शिरीन ने अपने प्यार का इज़हार किया है.

शिरीन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने प्यार का इज़हार किया था उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि वह हसन नाम के व्यक्ति को डेट कर रही हैं, जो आईटी कंपनी में जॉब करते हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में अपनी और हसन की पहली मुलाकात के बारे में भी बताया है. शिरीन ने ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि, ‘मैंने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में कभी किसी को नहीं बताया था क्योंकि मैं काम के लिए कमिटेड थी.

Shireen Mirza finds love in Hasan

शिरीन ने आगे बताया मैं लंबे समय तक सिंगल रही, लेकिन अब मुझे ‘हसन’ में अपना प्यार मिल गया है। यह एक तरह की लॉकडाउन की लव स्टोरी है।’ शिरीन ने आगे बताया कि ‘हसन दिल्ली में रहते हैं और एक आईटी कंपनी मे जॉब करते हैं। एक साल पहले जब मैं अपने होमटाउन जयपुर जा रही थी, तो मुझे एयरपोर्ट पर फोन चार्ज करना था, तब मेरी हसन से पहली बार मुलाकात हुई थी। इसके बाद हमने थोड़ी देर बात की और फिर अपने-अपने रास्ते निकल गए। इसके बाद एक दिन उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था और फिर हम दोनों की बातचीत शुरू हुई। मैं सितंबर में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। उस दौरान मेरे पास काफी खाली समय था। इस दौरान हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद हमने अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए हमारी फैमिली को सब बताया और अपने रिश्ते को ऑफिशियल बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है.

इसके साथ ही शिरीन ने शादी से रिलेटेड भी बताया कि, ‘इस साल के आखिर तक हम दोनों शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं और सब कुछ ठीक रहा, तो हम जल्द ही शादी कर लेंगे।

वही वैलेंटाइन के मौके पर शिरीन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लव पार्टनर के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे की ओर देखते हुए स्माइल कर रहे है. पोस्ट शेयर करते हुए शिरीन ने बेहद प्यारा कैप्शन भी लिखा: ‘आपके जीवन में कई बार आपको प्यार करने वाले मिलते हैं। लेकिन, आपको वह सच्चा प्यार केवल एक बार मिलता है!! आप सिर्फ एक बार ही उस व्यक्ति को पा सकते हैं, जो आपके साथ पूरा जीवन पार करता है। वो कोई भी समय हो सकता है फिर चाहे, आप 16, 32 या 58 के हो सकते हैं। आप तब भी उसे पा सकते हैं और आप जब उसे ढूंढ लेते हैं तो बस आपको उन्हें पकड़ लेने की आवश्यकता होती है क्योंकि जिस तरह से वे आपसे प्यार करते हैं और जिस तरह से आप उनसे प्यार करते हैं, वह आपको किसी और में कभी नहीं मिलेगा।

फैंस और फ्रेंड्स इस कपल को कमेंट कर काफी बधाई दे रहे है. और इनकी खूबसूरत रोमांटिक पिक को भी खूब पसंद कर रहे है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago