बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोग नाम पैसा कमाने के लिए कदम रखते है. इस इंडस्ट्री को देख कर लगता है कि यहां काम करना और बढ़ना बेहद आसान होता है पर ऐसा नहीं है. यहां बेहद काम लोग ही कामयाब हो पाते हैं. और यहां सफलता पाना भी आसान नहीं है, इस सफर में कई मुसीबतों का सामना करन पड़ता है. कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने यह नाम कमाया है लेकिन उनका ये सफर उनके लिए मुश्किल भरा भी रहा है कई एक्ट्रेस को एक फेज में कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा है. तो आइए जानते है कि बॉलीवुड की कौन कौन सी एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने अपने करियर में कास्टिंग काउच का सामना किया है.
जरीन खान (Zareen Khan)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच का खुलासा किया उन्होंने बताया कि ‘मैं लोगों का नाम नहीं लेना चाहती हूं, लेकिन एक सीन का रिहर्सल करने के बहाने, दूसरे शख्स ने कहा कि आपको अपनी झिझक को दूर करना होगा और मैं उस समय बहुत नई थी, इसलिए मुझे ये ठीक लगा।’ वही इसके आगे ज़रीन ने बताया कि उसने बताया कि, हम एक किसिंग सीन करेंगे?’ जिसके बाद जरीन ने रिहर्सल के रूप में किसी भी तरह का किसिंग सीन करने से मना कर दिया. वही इसके आगे उस शख्स ने जरीन को सभी प्रोजेक्ट्स में लीड रोल देने का कहा लेकिन जरीन ने उसे मना कर दिया था.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
बॉलीवुड में बेधड़क अपनी बात रखने वाली कंगना रनौत ने बॉलीवुड को कई फिल्मे दी है. कंगना रनौत कास्टिंग काउच से बच नहीं पायी है. कंगना ने बताया था कि फिल्म तनु वेड्स मनु के ऑडिशन के बाद हुई मीटिंग में उन्हें रोल के बदले शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर दिया गया था.
ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni)
बॉलीवुड में एक समय पर ममता कुलकर्णी हिट एक्ट्रेस में से एक थी. वही ममता कुलकर्णी ने भी कास्टिंग काउच का सामना किया है. ममता ने चाइना गेट फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फिल्म में काम दिलाने के लिए सेक्स करने का ऑफर दिया था, इनकार करने पर एक्ट्रेस का रोल छोटा कर दिया गया था.
पायल रोहतगी (Payal Rohatgi)
पायल रोहतगी को कई फिल्मों में देखा जा चुका है. पायल ने डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था. पायल ने आरोप लगाया था कि डायरेक्टर ने उन्हें शंघाई फिल्म में रोल ऑफर किया था जिसके लिए एक बार एक्ट्रेस को घर ड्रॉप करने के दौरान डायरेक्टर ने उनका बढ़ा हुआ वजन देखने के लिए उनसे टॉप उतारने को कहा था. वही पायल के इनकार कर देने के बाद उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था।
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra)
शर्लिन चोपड़ा भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी है. शर्लिन ने फिल्म कामा-सूत्र 3डी के प्रोड्यूसर पर सेक्शुअल एडवांटेज लगाने का आरोप लगाया था. उनके अनुसार फिल्म के प्रोडूसर ने उन्हें बिना कैमरे के अपने साथ इंटिमेट सीन प्रैक्टिस करने को कहा था। इस मामले के बाद एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी।
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar)
बॉलीवुड स्वरा भास्कर भी इस चीज़ से गुज़र चुकी है. स्वरा को एक बार नहीं बल्कि कई बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उनके हाथों से कई बड़ी फिल्में सिर्फ इसलिए निकलीं क्योंकि उन्होंने कॉम्प्रोमाइज करने से मना कर दिया था.
राधिका आप्टे (Radhika Apte)
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें एक बॉलीवुड अभिनेता ने समझौते के लिए कहा था और बदले में एक फिल्म की पेशकश की थी.
सुरवीन चावला (Surveen Chawla)
‘हेट स्टोरी 2’ और बहुचर्चित वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में अपना अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली सुरवीन चावला भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकीं हैं. सुरवीन को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के दौरान कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. सुरवीन ने खुलासा करते हुए बताया कि जब वो साउथ सिनेमा में काम कर रहीं थीं तो एक डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि वो उनके शरीर के हर इंच को देखना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि एक बार तो उनसे ये भी कहा गया था कि ये समझौते उन्हें सिर्फ तब तक करने होंगे जब तक वो ऑफर की हुई फिल्म में काम करेंगी।
कल्कि कोएच्लिन (Kalki Koechlin)
बी टाउन की ब्यूटी फुल एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन अपने बोल्ड अंदाज के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं. कल्कि ने साल 2009 से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. कल्कि ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं लेकिन कल्कि ने समझौते से इंकार कर दिया. कल्कि ने बताया था कि एक फिल्म के प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म ऑफर करते समय डेट पर जाने की मांग की थी, लेकिन जब कल्कि ने इसके लिए मना कर दिया तो फिर उन्हें उस फिल्म में काम नहीं मिला.
टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra)
टीवी सीरियल्स के बाद ‘तारे जमींन पर’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी बेहतरीन और हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से अपनी पहचान बनाने वाली टिस्का चोपड़ा भी इस लिस्ट में शामिल है. टिस्का ने बताया कि एक फिल्म की आउटडोर शूटिंग के दौरान उसके प्रोड्यूसर-डायरेक्ट ने उन्हें रात में अपने कमरे में स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए बुलाया, जब टिस्का को उनके इरादों के बारे में पता चला तो टिस्का ने एक प्लान बनाया जिससे वो इस स्थिति से बाहर निकल सकी.