Entertainment News

जरीन खान से लेकर कंगना रनौत तक ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हुई कास्टिंग काउच का शिकार

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोग नाम पैसा कमाने के लिए कदम रखते है. इस इंडस्ट्री को देख कर लगता है कि यहां काम करना और बढ़ना बेहद आसान होता है पर ऐसा नहीं है. यहां बेहद काम लोग ही कामयाब हो पाते हैं. और यहां सफलता पाना भी आसान नहीं है, इस सफर में कई मुसीबतों का सामना करन पड़ता है. कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने यह नाम कमाया है लेकिन उनका ये सफर उनके लिए मुश्किल भरा भी रहा है कई एक्ट्रेस को एक फेज में कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा है. तो आइए जानते है कि बॉलीवुड की कौन कौन सी एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने अपने करियर में कास्टिंग काउच का सामना किया है.

जरीन खान (Zareen Khan)

Zareen Khan became victim of casting couch

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच का खुलासा किया उन्होंने बताया कि ‘मैं लोगों का नाम नहीं लेना चाहती हूं, लेकिन एक सीन का रिहर्सल करने के बहाने, दूसरे शख्स ने कहा कि आपको अपनी झिझक को दूर करना होगा और मैं उस समय बहुत नई थी, इसलिए मुझे ये ठीक लगा।’ वही इसके आगे ज़रीन ने बताया कि उसने बताया कि, हम एक किसिंग सीन करेंगे?’ जिसके बाद जरीन ने रिहर्सल के रूप में किसी भी तरह का किसिंग सीन करने से मना कर दिया. वही इसके आगे उस शख्स ने जरीन को सभी प्रोजेक्ट्स में लीड रोल देने का कहा लेकिन जरीन ने उसे मना कर दिया था.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

Kangana Ranaut became victim of casting couch

बॉलीवुड में बेधड़क अपनी बात रखने वाली कंगना रनौत ने बॉलीवुड को कई फिल्मे दी है. कंगना रनौत कास्टिंग काउच से बच नहीं पायी है. कंगना ने बताया था कि फिल्म तनु वेड्स मनु के ऑडिशन के बाद हुई मीटिंग में उन्हें रोल के बदले शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर दिया गया था.

ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni)

Mamta Kulkarni became victim of casting couch

बॉलीवुड में एक समय पर ममता कुलकर्णी हिट एक्ट्रेस में से एक थी. वही ममता कुलकर्णी ने भी कास्टिंग काउच का सामना किया है. ममता ने चाइना गेट फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फिल्म में काम दिलाने के लिए सेक्स करने का ऑफर दिया था, इनकार करने पर एक्ट्रेस का रोल छोटा कर दिया गया था.

पायल रोहतगी (Payal Rohatgi)

Payal Rohatgi became victim of casting couch

पायल रोहतगी को कई फिल्मों में देखा जा चुका है. पायल ने डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था. पायल ने आरोप लगाया था कि डायरेक्टर ने उन्हें शंघाई फिल्म में रोल ऑफर किया था जिसके लिए एक बार एक्ट्रेस को घर ड्रॉप करने के दौरान डायरेक्टर ने उनका बढ़ा हुआ वजन देखने के लिए उनसे टॉप उतारने को कहा था. वही पायल के इनकार कर देने के बाद उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था।

शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra)

Sherlyn Chopra became victim of casting couch

शर्लिन चोपड़ा भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी है. शर्लिन ने फिल्म कामा-सूत्र 3डी के प्रोड्यूसर पर सेक्शुअल एडवांटेज लगाने का आरोप लगाया था. उनके अनुसार फिल्म के प्रोडूसर ने उन्हें बिना कैमरे के अपने साथ इंटिमेट सीन प्रैक्टिस करने को कहा था। इस मामले के बाद एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar)

Swara Bhaskar became victim of casting couch

बॉलीवुड स्वरा भास्कर भी इस चीज़ से गुज़र चुकी है. स्वरा को एक बार नहीं बल्कि कई बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उनके हाथों से कई बड़ी फिल्में सिर्फ इसलिए निकलीं क्योंकि उन्होंने कॉम्प्रोमाइज करने से मना कर दिया था.

राधिका आप्टे (Radhika Apte)

Radhika Apte became victim of casting couch

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें एक बॉलीवुड अभिनेता ने समझौते के लिए कहा था और बदले में एक फिल्म की पेशकश की थी.

सुरवीन चावला (Surveen Chawla)

Surveen Chawla became victim of casting couch

‘हेट स्टोरी 2’ और बहुचर्चित वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में अपना अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली सुरवीन चावला भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकीं हैं. सुरवीन को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के दौरान कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. सुरवीन ने खुलासा करते हुए बताया कि जब वो साउथ सिनेमा में काम कर रहीं थीं तो एक डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि वो उनके शरीर के हर इंच को देखना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि एक बार तो उनसे ये भी कहा गया था कि ये समझौते उन्हें सिर्फ तब तक करने होंगे जब तक वो ऑफर की हुई फिल्म में काम करेंगी।

कल्कि कोएच्लिन (Kalki Koechlin)

Kalki Koechlin became victim of casting couch

बी टाउन की ब्यूटी फुल एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन अपने बोल्ड अंदाज के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं. कल्कि ने साल 2009 से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. कल्कि ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं लेकिन कल्कि ने समझौते से इंकार कर दिया. कल्कि ने बताया था कि एक फिल्म के प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म ऑफर करते समय डेट पर जाने की मांग की थी, लेकिन जब कल्कि ने इसके लिए मना कर दिया तो फिर उन्हें उस फिल्म में काम नहीं मिला.

टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra)

Tisca Chopra became victim of casting couch

टीवी सीरियल्स के बाद ‘तारे जमींन पर’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी बेहतरीन और हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से अपनी पहचान बनाने वाली टिस्का चोपड़ा भी इस लिस्ट में शामिल है. टिस्का ने बताया कि एक फिल्म की आउटडोर शूटिंग के दौरान उसके प्रोड्यूसर-डायरेक्ट ने उन्हें रात में अपने कमरे में स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए बुलाया, जब टिस्का को उनके इरादों के बारे में पता चला तो टिस्का ने एक प्लान बनाया जिससे वो इस स्थिति से बाहर निकल सकी.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago