Featured

भारत के सबसे कम उम्र में बनने वाले अरबपति नितिन कामथ, जानें उनका सफ़र

अगर आपको शेयर मार्केट में दिलचस्पी है तो आपने नितिन कामथ का नाम जरुर सुना होगा.नितिन कामथ भारत की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकरेज फर्म ज़ेरोधा (zerodha) के सह-संस्थापक(co-founder) और सीईओ(ceo) हैं, जिसका ऑफिस बेंगलुरु, कर्नाटक में है। वह एक भारतीय उद्यमी, स्टॉकब्रोकर और द फाइनेंशियल एक्सप्रेस के स्तंभकार हैं। नितिन को डिस्काउंट ब्रोकिंग में अपने काम के लिए वित्तीय उद्योग में पहचान मिली, जिससे ज़ेरोधा को सफलता मिली।

इसके अलावा, उन्होंने दो वित्तीय बिज़नस ट्रू बीकन और रेनमीटर की भी स्थापना की है। 17 साल की उम्र से, नितिन कामथ एक सफल फुल टाइम बिज़नसमेन रहे हैं। ट्रेडिंग से उन्होंने लाखों डॉलर कमाए हैं। वह सिर्फ 45 साल के हैं और 2024 तक 270 crores USD संपत्ति के साथ भारत के सबसे युवा अरबपतियों में से एक हैं।

जीवन की कहानी:-

आयु:
नितिन कामथ 45 साल के हैं, उनका जन्म 5 अक्टूबर 1979 को हुआ था। उन्होंने 17 साल की उम्र में अपने पिता के ट्रेडिंग खाते का प्रबंधन करके निवेश करना शुरू किया था। 22 साल की उम्र तक वह व्यापार में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन 2001 में बाजार गिर गया तो उन्होंने अपना सारा पैसा खो दिया। शेयर बाजार में वापस लौटने के लिए कुछ पैसे पाने के लिए उन्होंने कॉल सेंटर में काम करना शुरू कर दिया.उन्होंने 31 साल की उम्र में ज़ेरोधा लॉन्च किया, और बाकी इतिहास है। उनकी कंपनी अब वॉल्यूम के मामले में भारत में no.1 ब्रोकरेज फर्म है।

परिवार:
नितिन कामथ का जन्म भारतीय शहर शिवमोग्गा, कर्नाटक में एक कोंकणी परिवार में हुआ था। यू.आर. उनके पिता, कामथ, केनरा बैंक में एक कार्यकारी के रूप में काम करते थे। उन्होंने अपनी मां रेवती से वीणा बजाना सीखा। इसके अलावा, ज़ेरोधा के सह-संस्थापक (co-founder)उनके छोटे भाई, निखिल कामथ हैं। सीमा पाटिल उनकी पत्नी हैं, जिनसे उनकी मुलाकात कॉल सेंटर में काम के दौरान हुई थी और दोनों ने 2008 में शादी कर ली थी। उनका एक बीटा भी है जिसका नाम कियान है.बास्केटबॉल उनका पसंदीदा खेल है।

शिक्षा :
नितिन कामथ ने 1996 में बैंगलोर में अपनी स्कूल और कॉलेज की पढाई पूरी की। उन्होंने बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स टेलीकॉम में डिग्री हासिल की। जब वह कॉलेज में थे तब उनके दोस्तों ने उन्हें शेयर बाजार में शामिल होने की सलाह दी। जिसको लेकर उन्होंने 17 वर्ष की छोटी उम्र में अपने पिता के व्यापारिक खातों से निपटना शुरू कर दिया था । बहुत ही कम उम्र से नितिन कामत का इंटरेस्ट ट्रेडिंग की तरफ था। Share Market के दिग्गज वारेन बुफेट से यह बहुत ही ज्यादा प्रभावित थे। नितिन कामत बहुत कम उम्र में ही एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बन गए थे। कम समय में ही इन्होंने जो नाम या कमाया है वह बहुत सारे लोगों के लिए सिर्फ सपना है।

करियर :

मात्र 17 साल की उम्र में ही स्टॉक मार्केट में एक ट्रेंडर के रूप में नितिन कामथ ने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। कॉलेज के बाद का सारा समय ज्यादातर नितिन स्टॉक मार्केट में ही लगते थे.2001 में जब मार्केट में बहुत ज्यादा मंडी आई तो उन्होंने एक कॉल सेंटर में जॉब की। नितिन ट्रेडिंग के ही कॉल सेंटर में जॉब करते थे जिससे वो ज्यादा समय ट्रेडिंग में ही गुजारने लगें.

कॉल सेंटर में नितिन ने 3 साल तक जॉब की इसके बाद अकाउंट में पॉजिटिव रिटर्न आता देख ये क्लाइंट से जुड़ने लगे. इसके बाद नितिन ने जॉब छोड़ने का निश्चय कर लिया। एक क्लाइंट से दूसरे क्लाइंट का रेफरल मिलते गया और यह लोगों से जुड़ते चले गए।

जब पहली बार रिलायंस मनी लॉन्च हुआ था तो नितिन कामत जी रिलायंस मनी के सब ब्रोकर बने और वहां पर सक्सेसफुली काम किया। इन्होंने रिलायंस में उनके साथ ही कई और कंपनियों के साथ स्टॉक मार्केट में काम किया। फिर स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग के प्रति अपना जुनून देखकर इन्होंने अपने छोटे भाई निखिल कामत के साथ Zerodha खोलने का निश्चय किया।

ज़ेरोधा की शुरुआत:

नितिन ने अपने छोटे भाई निखिल के साथ मिलकर ज़ेरोधा नाम से 2010 में एक ब्रोकरेज फर्म की शुरुआत की.इस ब्रोकरेज फर्म की शुरुआत एक मोबाइल एप से सिर्फ पांच लोगों के साथ मिलकर हुई थी.आज Zerodha कितना बड़ा नाम बन गया है यह आपको बताने की जरूरत नहीं है।

इस कंपनी को शुरू करने के लिए इन्होंने किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार का फंड या इन्वेस्टमेंट नहीं लिया। आज जीरोधा पर रोजाना 7.5 मिलियन से भी ज्यादा ट्रेड होते हैं और भारत में एक करोड़ से भी अधिक यूजर एक्टिव रूप से Zerodha पर ट्रेडिंग करते हैं।

उपलब्धियां:

नितिन कामथ को स्टॉक मार्किट में कई उपलब्धियां प्राप्त हुई है .उन्हें कई पुरस्कार और प्रशंसाएं मिली हैं, जिसमें द इकोनॉमिक टाइम्स ने उन्हें 2016 में भारत में शीर्ष 10 व्यवसायियों में से एक के रूप में चुना था. इन्हें डिस्काउंट ब्रोकिंग के लिए खूब प्रसिध्ही मिली है.उन्हें फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड – कॉन्शियस कैपिटलिस्ट ऑफ द ईयर (2019) भी मिला है.

Priyadarshana Jain

Recent Posts

Career After 12th in Arts: 12वीं आर्ट्स के बाद रियर ऑप्शन

कला के विषय में संदर्भ और स्थिति दिन-प्रतिदिन बदल रही है। यह छात्रों के लिए…

7 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) यदि…

7 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े

आज का तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope) (जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है) प्यार…

7 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल पढ़े

आज का कर्क राशिफल (Cancer Daily Horoscope) (जिनका नाम ही,हु,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो से शुरू होता है) जो…

7 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मेष राशिफल, वृषभ राशिफल और मिथुन राशिफल पढ़े

आज का मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope) (जिनका नाम चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ से शुरू होता है) यदि…

7 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) आज…

2 सप्ताह ago