जब घर में कोई मिठाई न हो कोई मेहमान अचानक आजाये तो आप बेसन से सोहन हलवा झट पट तैयार कर सकते है क्यूकी मुंग का हलवा बनाने में टाइम लगता है | तो इस विधि से आप झटपट हलवा तैयार कर सकते है | सोहन हलवा बनाने के लिए हमें किन-किन चीजों की आवश्यकता है|
बेसन(Gram Floor) – 1 कटोरी
घी (Ghee) -1 कटोरी
दूध (Milk) -1 कटोरी
शक़्कर (Sugar) -1 कटोरी
पानी (Water) – 2 कटोरी
इलायची पाउडर (Cardamom Powder) – 1 पिंच
सूखे मेवे – काजू (Cashew) बादाम (Almonds)
सोहन हलवा बनाने के लिए सबसे पहले हम गैस पर एक पेन रखेंगे उसमें दूध और घी डालेंगे। घी और दूध में हम एक उबाल आने देंगे। उसके बाद गैस की फ्लेम कम करके उसमें धीरे धीरे बेसन डालते जाएंगे और ध्यान रखे बेसन एक साथ नहीं डालना है नहीं तो उसमें गुठलिया बन सकती है। अब हमें बेसन को धीमी आंच पर अच्छा सुनहरा होने तक सेकना है।
अब एक बर्तन में शक्कर और पानी को घोल लेंगे। बेसन को सेकते समय उसमें बीच-बीच में जो हमने शक्कर और पानी का घोल तैयार किया था छोटी चम्मच से थोड़ा डालते जाए इससे हलवे में अच्छा दाना आ जाता है और बेसन जलता नहीं है। हलवा सिकने ने में लगभग 20-25 मिनट लगते हैं।
जब हमारा बेसन अच्छा सुनहरी सीक जाए उसमें आप शक्कर और पानी का घोल डाल दे अब उसे लगातार चलाते हुए हलवे की कंसिस्टेंसी मैं आने तक पकाएं। अब उसमें इलायची का पाउडर और सूखे मेवे काजू और बादाम कटे हुए डाल दे और गैस को बंद कर दे | हमारा बहुत ही टेस्टी सोहन हलवा बनकर तैयार है। आप इस सोहन हलवे को बनाये और हमे कमेंट में बताये आपका हलवा कैसा बना |
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…