यंगस्टार्स हो या ओल्ड एज पर्सन बियर सभी की फेवरेट होती है। बीयर का टेस्ट बाकि ड्रिंक्स से अलग होता है आपको मार्केट में सस्ती से सस्ती बियर मिल जायेंगी और महंगी से महंगी बीयर मिल जायेंगे जिनको आप खरीद कर अपना टाइम एंजॉय कर सकते है। आइए जानते है दुनियां में 10 सबसे महंगी बिकने वाली बियरों के बारे में।
Schorschbock की इस बियर में अल्कोहल की मात्रा सबसे अधिक 57.5 प्रतिशत है. इसके 330ml बोतल की क़ीमत 20,608 रुपये के क़रीब है.ये मिनिमाम बजट वाले लोग पी सकते है।
क़रीब 25 साल पुरानी Samuel Adams की इस बियर में अल्कोहल की मात्रा 27 प्रतिशत है। इसके 700ml बोतल की क़ीमत 14,999 रुपये के क़रीब है। दुनियां में इसे पीने वालों की संख्या काफी ज्यादा है।
इस बियर में अल्कोहल की मात्रा केवल 10.2 प्रतिशत ही है. ये पीने में भी बेहद स्मूथ है. इसके 700ml बोतल की क़ीमत 6,748 रुपये के क़रीब है।
Brewdog की इस बियर में अल्कोहल की मात्रा 41 प्रतिशत है. ये व्हिस्की से ज़्यादा नशा देती है. इसके 375ml बोतल की क़ीमत 5,998 रुपये के क़रीब है। इसे कोई लोवर कास्ट वाले लोग भी सकते है।
Sapporo की इस बियर में अल्कोहल की मात्रा बेहद कम होती है. केवल 5.5 प्रतिशत अल्कोहल के साथ इसके ‘सिक्स पैक केन’ की क़ीमत 8,253 रुपये के क़रीब है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…