भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर पिछले साल सुर्खियों में आने वाली उनकी पत्नी हसीन जहां को 29 अप्रैल को देर रात अमरोहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनपर शांति भंग करने के आरोप है। हसीन जहां को गिरफ्तार करने के बाद धारा 151 के तहत एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां उनके वकील के कहने पर एसडीएम ने उनको जमानत पर रिहा कर दिया।
जानकारी के मुताबिक हसीन जहाँ अपनी बेटी और आया के साथ कल रात मोहम्मद शामी के पैतृक घर सहसपुर अली नगर गांव में पर पहुंची थीं, जहां मोहम्मद शामी की मां और परिवार वालों से हसीन जहां की कहासुनी हुई थी। हंगामे पर घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जब उसके ससुराल वालों ने उसे निकल जाने के लिए कहा, तो उसने खुद को और अपनी बेटी को एक कमरे में बंद कर लिया । घर वालो ने पुलिस को बुलाया और देर रात पुलिस ने हसीन को घर से निकाल कर जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में नजरबंद कर दिया था। जहा उनके चिकित्सीय परीक्षण किये गए।
पत्रकारों से बात करते हुए, हसीन जहां ने कहा: “मैं अपने पति के घर आई हूं और मुझे यहां रहने का पूरा अधिकार है। मेरे ससुराल वाले मेरे साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और पुलिस उनका समर्थन कर रही है। उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए था, लेकिन वे मुझे पुलिस स्टेशन ले गए। उसने आरोप लगाया कि मोहम्मद शमी की ऊंची पहुंच और पैसे की वजह से उत्तर प्रदेश पुलिस उसे परेशान कर रही है। इस दौरान हसीन जहां ने मीडिया से मदद की गुहार भी लगाई।
शमी पर लगाए थे कई गंभीर आरोप
पिछले साल आईपीएल 2018 के पहले हसीन जहा ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हसीन जहां ने शमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए उन पर मैच फिक्सिंग, एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर और घरेलू हिंसा सहित कई आरोप लगाए, हसीन जहा ने शमी के अन्य महिला के साथ चैट के कई स्क्रीनशोर्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किये थे। जिसके बाद बीसीसीआई ने शमी के अनुबंध को वापस लेने का फैसला किया था। इसके बाद जांच में बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट ने मोहम्मद शमी को क्लीनचिट दे दी।
मार्च 2018 हसीन जहा ने शमी के परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हसीन जहां ने शमी के भाई तथा घर के अन्य लोगों पर दुष्कर्म और शमी के खिलाफ उत्पीडऩ का आरोप लगाया है।मामला कोर्ट में चल रहा है।
छुपाया थे पहले निकाह और दो बेटियों के बारे में
आपको बता दे की मोहम्मद शमी से शादी करने के पहले हसीन जहा ने 2002 में एक परचून की दुकान चलाने वाले शेख सैफुद्दीन से लव मैरिज की थी। हसीन के पहले पति सैफुद्दीन से दो बेटियां भी हैं। 8 साल की शादी के बाद दोनों 2008 में अलग हो गए। शमी और हसीन की मुलाकात सन 2012 में एक आईपीएल मैच के दौरान कोलकाता में हुई थी इसके बाद दोनों ने 2014 में निकाह कर लिया।
शमी के मुताबिक हसीन ने पहली शादी का राज उनसे छुपा कर रखा था अपनी दोनों बेटियों को हसीन ने भांजी बताया था। शादी के बाद जब उनको पत्नी हसीन के इस फरेब के बारे में पता चला तो उन्होंने इसे नजर अंदाज करते हुए दोनों बेटियों को अपना लिया था। उन्हें अपनी बेटी आएरा की तरह ही प्यार देने लगे थे। इसकी पुष्टि हसीन की दोनों बेटियां भी कर चुकी हैं।
शमी वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12 वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए खेल रहे हैं। पंजाब इस समय आईपीएल 2019 की अंक तालिका में 11 मैचों में पांच जीत के साथ छठे स्थान पर है।