कब्ज की समस्या से हैं परेशान तो रोज रात को इस फल को भिगोकर खाएं

आम जीवन में कब्ज की समस्या काफी सामान्य है, लेकिन सही समय पर इसका उपाय न करने से इससे जुड़ी अन्य समस्या हो सकती है। जैसे कि एनल फिशर, रक्तस्राव, खुजली जैसी बीमारियां बढ़ सकती हैं। इसलिए घर पर ही आप अंजीर के सेवन से कब्ज की समस्या को दूर कर सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि किस तरह अंजीर के सेवन से कब्ज को दूर कर सकते हैं।
अंजीर में होता है फाइबर
अंजीर फल विटामिन ए, बी और मिनरल्स का बेहतर जरिया है। इसमें फाइबर मौजूद होता है, जिससे कब्ज की समस्या को दूर करने के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित करता है। अंजीर का सेवन करने से कब्ज के साथ-साथ इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम जैसे अन्य समस्याएं दूर हो सकती हैं।
अंजीर को भिंगोकर खाएं
कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए अंजीर को भिंगोकर खा सकते हैं। रात के वक्त दो या तीन अंजीर को पानी में भिगोकर रख दें और सुबह में खा लें, जिससे कब्ज की समस्या में काफी आराम मिलेगा। पानी में जब अंजीर को भिगोया जाता है तो उसमें मौजूद फाइबर टूट जाता है और उसे पचाना आसान हो जाता है। अंजीर में दो तरह के फाइबर पाए जाते हैं। ये घुलनशील फाइबर और अघुलनशील फाइबर हैं।

Related posts

Leave a Comment