Lifestyle News

अच्छी फ्रेगनेंस के लिए कम बजट में बेस्ट परफ्यूम, जानिए सस्ते परफ्यूम्स की क्वालिटी के बारे में।

सभी को परफ्यूम्स बहुत पसंद होते है।ये आपकी इंपोर्टेंस बड़ाते है और दूसरों के सामने कभी आपको लो फील नहीं होने देते है। इनकी वजह से आपको एक अलग पहचान मिलती है। इनकी फ्रेंगनेंस से ही लोगों को आपके आने का एहसास हो जाता है। लेकिन कई बार होता है की हमारा कम बजट रहता है इस वजह हम महंगे परफ्यूम नहीं खरीद पाते है। चलिए आज आपको बताते है सस्ते बजट के बेस्ट परफ्यूम के बारे में। जिनके लिए आपको लांखो की नहीं कुछ ही बजट की जरूरत पड़ेगी

विलेन हाइड्रा परफ्यूम

विलेन हाइड्रा परफ्यूम

गर्मियों के मौसम के लिए बेस्ट परफ्यूम में से एक है। इस शानदार परफ्यूम के टॉप नोट्स में लेमन, मिंट, ग्रेपफ्रूट की खुशबू आती है। जबकि मिडिल नोट्स में जैस्मिन, जायफल और व्हाइट फ्लावर का फील आता है। जबकि बेस नोट्स में व्हाइट मस्क, सीडर और चंदन की सुगंध आती है। ये परफ्यूम आपके लंबे समय तक तरोताजा और फ्रेश फील पाने में मदद करेगा।

फॉग परफ्यूम्स

फॉग परफ्यूम्स

फॉग परफ्यूम्स की मार्केट में ढेरों वैरायटी उपलब्ध हैं लेकिन इस वैरायटी को चुनने की दो वजहें हैं। पहली, फॉग इंप्रेशियो की मद्धम खुशबू आपको दिन भर तरोताजा रखेगी और इसकी एक बोतल से आप 800 से ज्यादा स्प्रे मार सकेंगे। दूसरा, इसकी खुशबू और बोतल दोनों ही प्रीमियम क्वालिटी की हैं। खासतौर पर परफ्यूम की बोतल बेहद क्लासी है।

पार्क एवेन्यू

पार्क एवेन्यू

पार्क एवेन्यू के इस वैरिएंट को आप अर्फोडेबल लग्जरी भी कह सकते हैं। ये परफ्यूम बेहद क्लासी और फैंसी दिखने वाली बोतल में आता है। इस परफ्यूम की खुशबू बेहद बोल्ड और मेनली होती है। डिनर डेट पर या फिर पार्टी में लगाने के लिए ये बेस्ट परफ्यूम है।

वाइल्ड स्टोन

वाइल्ड स्टोन

वाइल्ड स्टोन का ये अल्ट्रा सेंसुअल वैरिएंट टाइट बजट वाले लोगों के लिए एकदम सटीक पसंद है। खासतौर पर कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के लिए भी ये बेस्ट च्वाइस हो सकती है। नाम के ही मुताबिक इस परफ्यूम को कैजुअल आउटिंग या फिर दोस्तों के साथ सोशल गैदरिंग में भी लगाया जा सकता है। इस परफ्यूम की हल्की सी खुशबू महिलाओं को भी खासी पसंद आती है।

डेनवेर नैचुरल हैमिल्टन ब्लू परफ्यूम

डेनवेर नैचुरल हैमिल्टन ब्लू परफ्यूम

इस बेहतरीन परफ्यूम में देर तक चलने वाली और हल्की खुशबू दोनों शामिल होती हैं। इस परफ्यूम का असर कम से कम 7 से 8 घंटे तक रहता है। लेकिन इसके साथ डेनवेर का ब्लू हैमिल्टन कोलोन लग्जीरियस होने के साथ ही काफी कम कीमत में आता है। इस परफ्यूम की बॉटल भी न सिर्फ क्लासी होती है बल्कि स्टाइलिश भी होती है। ये न सिर्फ आपकी स्किन पर माइल्ड होती है बल्कि टिकाऊ खुशबू भी देती है।

एक्स सिग्नेचर गोल्ड परफ्यूम

एक्स सिग्नेचर गोल्ड परफ्यूम

जब बात परफ्यूम और डियो की हो तो एक्स कंपनी ने हमेशा ही लो बजट में बेस्ट प्रोडक्ट लांच किए हैं। लो बजट होने के बाद भी इनकी क्वालिटी हमेशा ही जबरदस्त रही है।एक्स सिग्नेचर गोल्ड परफ्यूम में वुडी, डार्क वनीला के मस्की नोट्स के साथ ही केडर वुड और रॉयल ऊद वुड की हिंट मिलती है। इसके साथ ही इसमें ताजे ग्रीन एप्पल और इलायची की खुशबू का ब्लेंड भी महसूस होता है। इस शानदार परफ्यूम को आप सुबह और शाम को आउटिंग के वक्त भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यार्डले लंदन जैंटलमेन एडवेंचर

यार्डले लंदन जैंटलमेन एडवेंचर

यार्डले के इस परफ्यूम में आपको सीडर और सेज वुड के मस्की नोट्स महसूस होंगे। यार्डले के इस परफ्यूम की खुशबू देर तक चलती है। इस परफ्यूम को डेट पर जाने से पहले इस्तेमाल किया जा सकता है।

सेट वेट स्टूडियो एक्स

सेट वेट स्टूडियो एक्स

परफ्यूमएक्स ने इस परफ्यूम को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट आलिम हकीम के साथ मिलकर तैयार किया है। सेट वेट के स्टूडियो एक्स कोलोन की खुशबू में आपको चंदन, गुलाब, वनीला की धीमी खुशबू के साथ ही सिट्रस नोटस मिलेंगे।

द मैन कंपनी का बॉडी परफ्यूम

द मैन कंपनी का बॉडी परफ्यूम

इस कोलोन का इस्तेमाल आप किसी भी सोशल आउटिंग पर जाने से पहले कर सकते हैं। इस परफ्यूम की खुशबू 6 से 8 घंटे के लिए आपको तरोताजा रखेगी। इसके अलावा ये परफ्यूम आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा।इस कंपनी का बॉडी परफ्यूम भी ए-ग्रेड और प्रीमियम क्वालिटी का है। इस परफ्यूम की एक बोतल से कम से कम 1000 स्प्रे किए जा सकते हैं। ये उन लोगों के बेस्ट ऑप्‍शन हैं जो दिन भर खुले वातावरण में रहकर काम रहते हैं।

एडिडास डायनमिक पल्स

एडिडास डायनमिक पल्स

अभी तक एडिडास को ज्यादातर ऐसे ब्रांड के तौर पर जाना जाता था जो जिम और स्पोर्टस से जुड़े सामान बनाता था। लेकिन आखिरकार उन्होंने मेंस ग्रूमिंग के लिए जरूरी क्वालिटी परफ्यूम्स की रेंज में कदम रख ही दिया।एडिडास के डायनमिक पल्स की खुशबू बेहद मैनली और बेहद शानदार है। ये परफ्यूम किसी भी पुरुष की ग्रूमिंग किट का हिस्सा आसानी से बन सकता है। इस परफ्यूम का ट्रेंड आसानी से उतरने वाला नहीं
Kanchan Sanodiya

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago