Lifestyle News

अच्छी फ्रेगनेंस के लिए कम बजट में बेस्ट परफ्यूम, जानिए सस्ते परफ्यूम्स की क्वालिटी के बारे में।

सभी को परफ्यूम्स बहुत पसंद होते है।ये आपकी इंपोर्टेंस बड़ाते है और दूसरों के सामने कभी आपको लो फील नहीं होने देते है। इनकी वजह से आपको एक अलग पहचान मिलती है। इनकी फ्रेंगनेंस से ही लोगों को आपके आने का एहसास हो जाता है। लेकिन कई बार होता है की हमारा कम बजट रहता है इस वजह हम महंगे परफ्यूम नहीं खरीद पाते है। चलिए आज आपको बताते है सस्ते बजट के बेस्ट परफ्यूम के बारे में। जिनके लिए आपको लांखो की नहीं कुछ ही बजट की जरूरत पड़ेगी

विलेन हाइड्रा परफ्यूम

विलेन हाइड्रा परफ्यूम

गर्मियों के मौसम के लिए बेस्ट परफ्यूम में से एक है। इस शानदार परफ्यूम के टॉप नोट्स में लेमन, मिंट, ग्रेपफ्रूट की खुशबू आती है। जबकि मिडिल नोट्स में जैस्मिन, जायफल और व्हाइट फ्लावर का फील आता है। जबकि बेस नोट्स में व्हाइट मस्क, सीडर और चंदन की सुगंध आती है। ये परफ्यूम आपके लंबे समय तक तरोताजा और फ्रेश फील पाने में मदद करेगा।

फॉग परफ्यूम्स

फॉग परफ्यूम्स

फॉग परफ्यूम्स की मार्केट में ढेरों वैरायटी उपलब्ध हैं लेकिन इस वैरायटी को चुनने की दो वजहें हैं। पहली, फॉग इंप्रेशियो की मद्धम खुशबू आपको दिन भर तरोताजा रखेगी और इसकी एक बोतल से आप 800 से ज्यादा स्प्रे मार सकेंगे। दूसरा, इसकी खुशबू और बोतल दोनों ही प्रीमियम क्वालिटी की हैं। खासतौर पर परफ्यूम की बोतल बेहद क्लासी है।

पार्क एवेन्यू

पार्क एवेन्यू

पार्क एवेन्यू के इस वैरिएंट को आप अर्फोडेबल लग्जरी भी कह सकते हैं। ये परफ्यूम बेहद क्लासी और फैंसी दिखने वाली बोतल में आता है। इस परफ्यूम की खुशबू बेहद बोल्ड और मेनली होती है। डिनर डेट पर या फिर पार्टी में लगाने के लिए ये बेस्ट परफ्यूम है।

वाइल्ड स्टोन

वाइल्ड स्टोन

वाइल्ड स्टोन का ये अल्ट्रा सेंसुअल वैरिएंट टाइट बजट वाले लोगों के लिए एकदम सटीक पसंद है। खासतौर पर कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के लिए भी ये बेस्ट च्वाइस हो सकती है। नाम के ही मुताबिक इस परफ्यूम को कैजुअल आउटिंग या फिर दोस्तों के साथ सोशल गैदरिंग में भी लगाया जा सकता है। इस परफ्यूम की हल्की सी खुशबू महिलाओं को भी खासी पसंद आती है।

डेनवेर नैचुरल हैमिल्टन ब्लू परफ्यूम

डेनवेर नैचुरल हैमिल्टन ब्लू परफ्यूम

इस बेहतरीन परफ्यूम में देर तक चलने वाली और हल्की खुशबू दोनों शामिल होती हैं। इस परफ्यूम का असर कम से कम 7 से 8 घंटे तक रहता है। लेकिन इसके साथ डेनवेर का ब्लू हैमिल्टन कोलोन लग्जीरियस होने के साथ ही काफी कम कीमत में आता है। इस परफ्यूम की बॉटल भी न सिर्फ क्लासी होती है बल्कि स्टाइलिश भी होती है। ये न सिर्फ आपकी स्किन पर माइल्ड होती है बल्कि टिकाऊ खुशबू भी देती है।

एक्स सिग्नेचर गोल्ड परफ्यूम

एक्स सिग्नेचर गोल्ड परफ्यूम

जब बात परफ्यूम और डियो की हो तो एक्स कंपनी ने हमेशा ही लो बजट में बेस्ट प्रोडक्ट लांच किए हैं। लो बजट होने के बाद भी इनकी क्वालिटी हमेशा ही जबरदस्त रही है।एक्स सिग्नेचर गोल्ड परफ्यूम में वुडी, डार्क वनीला के मस्की नोट्स के साथ ही केडर वुड और रॉयल ऊद वुड की हिंट मिलती है। इसके साथ ही इसमें ताजे ग्रीन एप्पल और इलायची की खुशबू का ब्लेंड भी महसूस होता है। इस शानदार परफ्यूम को आप सुबह और शाम को आउटिंग के वक्त भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यार्डले लंदन जैंटलमेन एडवेंचर

यार्डले लंदन जैंटलमेन एडवेंचर

यार्डले के इस परफ्यूम में आपको सीडर और सेज वुड के मस्की नोट्स महसूस होंगे। यार्डले के इस परफ्यूम की खुशबू देर तक चलती है। इस परफ्यूम को डेट पर जाने से पहले इस्तेमाल किया जा सकता है।

सेट वेट स्टूडियो एक्स

सेट वेट स्टूडियो एक्स

परफ्यूमएक्स ने इस परफ्यूम को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट आलिम हकीम के साथ मिलकर तैयार किया है। सेट वेट के स्टूडियो एक्स कोलोन की खुशबू में आपको चंदन, गुलाब, वनीला की धीमी खुशबू के साथ ही सिट्रस नोटस मिलेंगे।

द मैन कंपनी का बॉडी परफ्यूम

द मैन कंपनी का बॉडी परफ्यूम

इस कोलोन का इस्तेमाल आप किसी भी सोशल आउटिंग पर जाने से पहले कर सकते हैं। इस परफ्यूम की खुशबू 6 से 8 घंटे के लिए आपको तरोताजा रखेगी। इसके अलावा ये परफ्यूम आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा।इस कंपनी का बॉडी परफ्यूम भी ए-ग्रेड और प्रीमियम क्वालिटी का है। इस परफ्यूम की एक बोतल से कम से कम 1000 स्प्रे किए जा सकते हैं। ये उन लोगों के बेस्ट ऑप्‍शन हैं जो दिन भर खुले वातावरण में रहकर काम रहते हैं।

एडिडास डायनमिक पल्स

एडिडास डायनमिक पल्स

अभी तक एडिडास को ज्यादातर ऐसे ब्रांड के तौर पर जाना जाता था जो जिम और स्पोर्टस से जुड़े सामान बनाता था। लेकिन आखिरकार उन्होंने मेंस ग्रूमिंग के लिए जरूरी क्वालिटी परफ्यूम्स की रेंज में कदम रख ही दिया।एडिडास के डायनमिक पल्स की खुशबू बेहद मैनली और बेहद शानदार है। ये परफ्यूम किसी भी पुरुष की ग्रूमिंग किट का हिस्सा आसानी से बन सकता है। इस परफ्यूम का ट्रेंड आसानी से उतरने वाला नहीं
Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago