भारत के सबसे अमीर उद्योगपतियों के घर में पैदा हुई इन लड़कियों ने अपने दम पर खुद को बनाया है। चाहें वो ईशा अंबानी हो या फिर निशाबा गोदरेज। ये सभी काबिलियत के साथ खूबसूरती के लिए भी पहचानी जाती है।
देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा न सिर्फ दिखने में खूबसूरत हैं, बल्कि उनमें बिजनेस के भी गुर हैं। 2008 में ईशा को बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने सबसे युवा अरबपति उत्तराधिकारियों की सूची में दूसरा स्थान दिया था। ईशा रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर 2014 से हैं।
साथ ही ईशा अंबानी का नाम एशिया की सबसे पॉवरफुल बिजनेस वुमन की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है।
अनन्या कुमार मंगलम बिड़ला की बड़ी बेटी है। अनन्या बेहद खूबसूरत हैं। खूबसूरती के साथ साथ उन्होंने बतौर म्यूजिशियन अपना मकाम बनाया है साथ ही अनन्या अब तक दो बिजनेस वेंचर स्थापित कर चुकी हैं।
तान्या दुबाश का भी नाम इस लिस्ट में है। तान्या गोदरेज ग्रुप की कई कंपनियों की बोर्ड डायरेक्टर्स में शामिल हैं। आदि गोदरेज की बड़ी बेटी के रूप में वह फैमिली बिजनेस में काफी समय से हैं। वह गोदरेज ग्रुप की एक्जक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ ब्रांड ऑफिसर हैं। गोदरेज ग्रुप की पहचान ग्लोबल लेवल तक ले जाने पर उनका अहम योगदान रहा है।
गोदरेज ग्रुप के चैयरमेन आदि गोदरेज की दूसरे नंबर की बेटी निसाबा गोदरेज हैं। ग्लोबल और उद्योग जगत में उनकी पहचान एक युवा मैनेजर के रूप में है। निसाबा ‘टीच फॉर इंडिया’ फाउंडेशन की चेयरपर्सन होने के साथ-साथ गोदरेज एग्रोवेट और वीआईपी इंडस्ट्रीज के बोर्ड में भी शामिल हैं। वे GCPL की कार्यकारी चेयरपर्सन भी हैं।
स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल की बेटी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वनीषा मित्तल एलएनएम होल्डिंग्स में डायरेक्टर हैं।
भारतीय उद्योगपति शिव नाडर की बेटी रोशनी नाडर एचसीएल एंटरप्राइजेज की सीईओ हैं। इसके साथ ही वह पिता शिव नाडर फाउंडेशन के एजुकेशन इनिशिएटिव को भी संभालती है।
डीएलएफ के चेयरमैन कुशल पाल सिंह की बेटी पिया सिंह डीएलएफ रिटेल डेवलपर्स के साथ डीटी सिनेमाज की मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं।
बेंगलुरु के उद्यमी विक्रम किर्लोसकर की बेटी है मानसी किरलोसकर। मानसी किर्लोसकर सिस्टम्स लिमिटेड डिजाइन्स फॉर ग्रोथ की डायरेक्टर हैं। वह अपने परिवार के हेल्थकेयर और रियल इस्टेट बिजनेस को आगे बढ़ा रहीं हैं।
लक्ष्मी वेणु सुंदरम क्लेटॉन के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन की बेटी है साथ ही ये क्लेटॉन की जॉइंट एमडी हैं । लक्ष्मी वेणु क्लेटॉन का काम संभालती है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…