Father's Day 2021 Check Out These Father's Day Quotes to show your love for father
जून महीने का तीसरा रविवार पिता को समर्पित है. हर वर्ष भारत समेत कई देशों में इस दिन पितृ दिवस मनाया जाता है और पिता के प्रति अपने सम्मान दिखाया जाता है. पिता के प्रति आभार प्रकट करने के लिए उन्हें सम्मान देने के लिए इन खास मैसेज और कोट्स से पिता को फादर्स डे की शुभकामनाये दे.
-पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना ज़रूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है.
हैप्पी फादर्स डे
-मुझे पता है कि मैं चाहे आपको तोहफा दूं, फूल दूं या चॉकलेट दूं, लेकिन आपको जो चीज सबसे ज्यादा खुशी देती हैं वो है मेरे चेहरे की मुस्कान और इसलिए मैं जब भी आपको देखती हूँ हमेशा खुश हो जाती हूँ। आई लव यू डैडी!
-पापा मेरे अच्छे और बुरे समय में हमेशा मेरा साथ देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया, मुझे नहीं पता कि आप बिना कहे कैसे मेरी हर जरूरत को समझ जाते हैं। आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं। हैप्पी फादर्स डे पापा।
-धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है, जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेते हैं, उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.
हैप्पी फादर्स डे
-जलती घूप में वो आरामदायक छांव है
मेले में कंधों पर लेकर चले वाल पांव है,
मिलती है जिंदगी में हर खुशी उसके होने से,
कभी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव है
हैप्पी फादर्स डे
-मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल वो है जब मैंने जन्म लिया, क्योंकि मुझे अपने पिता की बेटी होने का सौभाग्य मिला।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…