Lifestyle News

स्टाइलिश और अटरेक्टिव दिखने के लिए इन ड्रेसिंग टिप्स को करें फॉलो

हर किसी की चाहत होती है कि वो एकदम स्लिम ट्रिम दिखे।आपने कई लोगों को देखा होगा जो मोटे होते हुए भी पतले दिखते हैं और वहीं कुछ महिलाएं पतली होने के बाद भी कई बार मोटी नज़र आती हैं. कई बार हम किसी कपड़े में पतले और किसी दूसरे कपड़े में मोटे दिखने लगते हैं. इसकी वजह आपका ड्रेसिंग है. आपके कपड़ों का सिलेक्शन आपके मोटे पतले दिखने में अहम रोल प्ले करता है. कपड़े आपके लुक को पतला और मोटा बना सकता है. कुछ लोग कपड़े खरीदते वक्त सिर्फ रंग या स्टाइल पर ही ध्यान देते हैं. कई बार ऐसा होता है कि कुछ कपड़े आपको पसंद तो होते हैं, लेकिन आपके ऊपर इतने अच्छे नहीं लगते हैं. कई बार फिट कपड़ों में भी आप मोटे दिखते हैं. इसके पीछे की वजह हैं. आपको कपड़े खरीदने और पहनने की कुछ गलतियां. आप कपड़ों को कैसे कैरी करते ये बात बहुत ध्यान रखने वाली है. आज हम आपको इससे जुड़ी टिप्स दे रहे हैं, जिससे आप मोटे होते हुए भी एकदम स्लिम नज़र आएंगे।

सही प्रिंट का चुनाव करें

हमेशा सही प्रिंट का चुनाव

आपके मोटे या पतले नज़र आने में कपड़े का प्रिंट अहम रोल प्ले करता है. अगर आप मोटे हैं तो आपको चेक या फिर हॉरिजॉन्टल लाइन वाले कपड़े खरीदने से बचना चाहिए. इसकी जगह छोटा प्रिंट और वर्टिकल लाइन वाले कपड़े खरीदें. इन कपड़ों में आप पतले नजर आएंगे.

फिट आउटफिट्स खरीदें

हमेशा फिट कपड़े ही पहनने चाहिए

मोटे और कम लंबाई वाले लोगों को हमेशा फिट कपड़े ही पहनने चाहिए. ओवर साइज या ज्यादा ढ़ीले कपड़ों में आप फैटी दिख सकते हैं. अगर आपको लूज कपड़े पहनने हैं तो डार्क कलर के कपड़े ही पहनें.

एक्सेसरीज का भी ख्याल रखें

एक्सेसरीज भी लुक को पतला या मोटा बना सकती हैं

कपड़ों के अलावा आपकी एक्सेसरीज भी लुक को पतला या मोटा बना सकती हैं. अगर आप मोटी हैं तो ड्रेस पर हमेशा मोटी बेल्ट का इस्तेमाल करें. इससे आपके पेट की चर्बी कम दिखेगी. अगर आपने डीप नेक पहना है तो साथ में बड़ा सा नेकपीस पहन लें.

सितारों की होली पार्टी

पतला दिखने के लिए ऐसे टॉप पहनें

हमेशा अच्छे और बॉडी साइज के हिसाब से टॉप पहने

स्लिम लुक के लिए स्टाइल और ट्रेंड के हिसाब से नहीं बल्कि अपने फिगर के हिसाब से कपड़े चुनें. कभी भी ओवर साइज स्लीव्स, घेरदार टॉप, बैलून टॉप और काफ्तान टॉप न पहनें. स्लीवलेस कपड़ों से भी बचें. बारीक प्रिंट वाले डार्क कलर के टॉप पहनें, जिनकी बाजू स्ट्रेट और थ्रीफोर्थ हों.

इस तरह चुनें सही जींस

पतले दिखने के लिए जींस का चुनाव भी सोचकर करना चाहिए

पतले दिखने के लिए जींस का चुनाव भी सोचकर करना चाहिए. मोटे लोगों को ज्यादा स्किनी जींस पहनने से बचना चाहिए. इससे टायर्स दिखते हैं. आपको हाई वेस्ट और स्ट्रेट फिट वाली जींस पहननी चाहिए. इसके अलावा पेंसिल फिट जींस में भी आप पतले दिखते हैं.

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

2 महीना ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

2 महीना ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

3 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

3 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

4 महीना ago