Lifestyle News

कैसे चंद मिनटों में पाए ग्लोइंग स्किन और कैसे करें 5 मिनट में मेक अप

हर कोई चाहता है की उसकी ग्लोइंग स्किन हो।वह सबसे खूबसूरत दिखे।इसके लिए स्किन की बहुत केयर करनी पड़ती।आपको पर्याप्त नींद, खूब पानी पीना, बैलेंस डाइट फॉलो करना पड़ता है।लेकिन क्या आप इतनी मेहनत किए बगैर इंस्टेंट ग्लो पाना चाहते हैं? तो इसके लिए आपको कुछ बेसिक मेकअप टिप्स फॉलो करना पड़ेगा। चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप कैसे मेकअप करें। जिससे आप सबसे खुबसूरत दिखें।

स्टेप 1-प्राइमर लगाएं(apply primer)

सबसे पहले अपने चेहरे पर प्राइमर लगाएं

अगर आप मिनटों में ग्लोइंग त्वचा पाना चाहती हैं, तो आपको सबसे पहले अपने चेहरे पर प्राइमर लगाना चाहिए। फेस प्राइमर आपके पोर्स को ब्लर करता है। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा ऑयली नहीं होगी। फेस प्राइमर लगाने से चेहरे पर मॉइस्चर बना रहता है। यह आपकी स्किन और मेकअप के बीच एक और लेयर बनाता है। अपने चेहरे पर अच्छे से फेस प्राइमर लगा लें और करीब 4-5 मिनट तक लगा रहने दें, ताकि यह आपके चेहरे पर अच्छे से बैठ जाए।

स्टेप 2- फेस मिस्ट का करें उपयोग(use face mist)

फेस मिस्ट को अपने चेहरे पर करीब 2-3 बार स्प्रे करें

फेस मिस्ट के इस्तेमाल से सुस्त त्वचा को निखारने में मदद मिलती है। यह मेकअप के लिए आपकी त्वचा को तैयार करता है। फेस मिस्ट से अपने चेहरे को हाइड्रेट करें। फेस मिस्ट को अपने चेहरे पर करीब 2-3 बार स्प्रे करें। फेस मिस्ट के इस्तेमाल से आपकी स्किन हेल्दी नजर आएगी।

स्टेप 3- ग्लो पाने के लिए फाउंडेशन और हाइलाइटर लगाएं(Apply foundation)

आपको फाउंडेशन और हाइलाइटर को मिक्स करके लगाना चाहिए

अगर आप मिनटों में मेकअप की मदद से ग्लो पाना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको फाउंडेशन और हाइलाइटर को मिक्स करके लगाना चाहिए। अपने हाथ पर फाउंडेशन (लिक्विड फाउंडेशन लगाने का तरीका जानें) और हाइलाइटर को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इसे अपने गाल, ठुड्डी, माथे और नाक पर लगाएं। इसके बाद फाउंडेशन ब्रश या स्पॉन्ज लें और इसकी मदद से इसे अपने पूरे चेहरे पर लगा लें। फाउंडेशन और हाइलाइटर के मिश्रण को अपने चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं।

स्टेप 4- कंसीलर लगाएं(apply concealer)

आंखों के नीचे लाइट कंसीलर कंसीलर लगाने का सही तरीका

कंसीलर थिक होता है। जिसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे पर मौजूद डार्क सर्कल, ब्लेमिश और पिंगमेंटेशन छिपा सकती हैं। आपको हमेशा फाउंडेशन के बाद ही कंसीलर लगाना चाहिए। अपनी आंखों के नीचे लाइट कंसीलर (कंसीलर लगाने का सही तरीका) लगाएं। इससे आपके चेहरे को हाइलाइटेड लुक मिलेगा। कंसीलर को ट्राइएंगुलर फॉर्म में अपनी आंखों के नीचे लगाएं। फिर कंसीलर को अपनी उंगली या ब्रश की मदद से ब्लेंड कर लें।

स्टेप 5- हाइलाइटर का इस्तेमाल करें(use a highlighter)

हाइलाइटर को अपने गालों पर लगाएं

हाइलाइटर लाइट-रिफलेक्टिंग होते हैं। हाइलाइटर आपको लिक्विड, पाउडर और क्रीम फॉर्म में मिल जाएंगे। मिनटों में ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए अंत में आपको हाइलाइटर का दोबारा से इस्तेमाल करना चाहिए। हाइलाइटर को अपने गालों पर लगाएं। नेचुरल फिनिशिंग पाने के लिए इसे अपनी स्किन में अच्छे से ब्लेंड कर लें। लीजिए अब आपका चेहरा ग्लो करेगा।

इन बातों का रखें खास ध्यान(Take special care of these things)

ग्लोइंग स्किन के लिए आजमाएं ये टिप्स

आपको हमेशा अपने चेहरे को साफ रखना चाहिए।किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले यह जांच लें कि क्या यह आपकी स्किन पर सूट करता है।स्किन केयर रूटीन फॉलो जरूर करें।अपने चेहरे पर सस्ते मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Career After 12th in Arts: 12वीं आर्ट्स के बाद रियर ऑप्शन

कला के विषय में संदर्भ और स्थिति दिन-प्रतिदिन बदल रही है। यह छात्रों के लिए…

1 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) यदि…

1 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े

आज का तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope) (जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है) प्यार…

1 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल पढ़े

आज का कर्क राशिफल (Cancer Daily Horoscope) (जिनका नाम ही,हु,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो से शुरू होता है) जो…

2 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मेष राशिफल, वृषभ राशिफल और मिथुन राशिफल पढ़े

आज का मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope) (जिनका नाम चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ से शुरू होता है) यदि…

2 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) आज…

1 सप्ताह ago